रिलेशनशिप में हर लड़के और लड़की के मन में एक सवाल रहता है, कि क्या उनका पार्टनर उनसे शादी करना चाहता है या नहीं? ऐसे में गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड इस बात को लेकर हमेशा कंफ्यूज रहते हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं, कि आपका पार्टनर आपसे शादी करना चाहता है या नहीं, तो ये खबर आपके लिए है.


पार्टनर शादी करना चाहता है या नहीं


आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप इस बात का पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में. गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के रिश्ते में नोक झोंक, शक, छोटी-मोटी लड़ाई होती रहती है. लेकिन अगर इस रिश्ते को आप पूरी ईमानदारी से निभाते हैं, तो जिंदगी भर आप खुश रह सकते हैं.


भविष्य से जुड़ी बातें


आपका पार्टनर अगर आपसे शादी करना चाहता है, तो वो आपसे फ्यूचर यानी भविष्य से जुड़ी बातें करेगा या फिर उसकी बातों से यह पता चलता है, कि वह जिंदगी भर आपके साथ रहना चाहता है, तो भी इसका मतलब है कि वह आपसे शादी करना चाहता है. 


फैमिली से मिलाना


अगर आपका पार्टनर आपको अपनी फैमिली वालों से मिलाता है और हर हफ्ते या महीने में एक बार अपने घर लेकर जाता है, तो समझ जाइए कि वह आपसे शादी करने के लिए इंटरेस्टेड है. यही नहीं अगर आपके पार्टनर ने आपके इस रिलेशनशिप के बारे में अपने भाई बहन या दोस्तों को बता रखा है, इसका मतलब यह है कि वह आपको बीच रास्ते में नहीं छोड़ेगा, बल्कि आपसे शादी करेगा. 


घर के मामलों में आपकी राय


आपका पार्टनर अगर आपको हर छोटी बड़ी बातें बताता है, अगर वह अपने परिवार के बारे में अच्छी बुरी चीजों को पहले से ही आपको बता देता है, तो भी इसका मतलब है कि वह आपसे शादी करना चाहता है. आपका पार्टनर अगर घर के मामलों में आपसे राय मांगता है या अपने पैसों को कैसे खर्च करें इन सब चीजों को आप पर छोड़ देता है, तो वह भविष्य में आपका साथी बनना चाहता है. 


पार्टनर नहीं करना चाहता है शादी


अगर आपका पार्टनर हर छोटी-छोटी बातों को शादी की तरफ मोड़ देता है, तो इस चीज से आप समझ जाइए कि वो आपसे शादी करना चाहता है. ध्यान रहे अगर आपका पार्टनर हमेशा फ्यूचर प्लान की बात आने पर बात को बदल देता है या फिर भविष्य से जुड़ी बातों पर लड़ाई करने लगता है. इसका मतलब साफ है कि वह भविष्य में आपके साथ शादी करना नहीं चाहता है.


नकारात्मक बातें


अगर आपके बार-बार कहने पर भी आपका पार्टनर आपको अपनी फैमिली से मिलवाने नहीं ले जाता है, तो भी यह शादी नहीं करने का संकेत है. जब भी आपका पार्टनर शादी की बात आते ही नकारात्मक बात करने लगे, तो आप समझ जाइए कि वह इंटरेस्टेड नहीं है. इन सब टिप्स की मदद से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड आपसे शादी करना चाहते हैं या नहीं.


यह भी पढ़ें:  Interfaith Marriage: इंटरफेथ मैरिज करनी है तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना जीना हो जाएगा मुश्किल