Relationship Advice Tips: लव मैरिज के बाद भी तलाक जैसी नौबत, तो ऐसे बनाएं अपने रिश्ते को मजबूत
Relationship Advice Tips: अगर आपकी भी लव मैरिज हुई है और कुछ सिचुएशन के चलते आप दोनों का भी तलाक होने वाला है, तो आप इन टिप्स को फॉलो कर इस तलाक को रोक सकते हैं.
हर पति पत्नी के रिश्ते में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं. लेकिन कब ये लड़ाई झगड़े बड़े बन जाते हैं, पता नहीं चलता है. कई बार गलतफहमी की वजह से भी पति पत्नी के बीच में तलाक तक की नौबत आ जाती है. यही नहीं कुछ कपल ऐसे होते हैं, जिनकी लव मैरिज होती है. लेकिन लव मैरिज होने के बावजूद भी कुछ सिचुएशन ऐसी आ जाती है, जिसके चलते दोनों को एक दूसरे को तलाक देना पड़ता है.
ऐसे में दोनों के रिश्ते पूरे तरीके से टूट जाते हैं. अगर आपकी भी लव मैरिज हुई है और कुछ सिचुएशन के चलते आप दोनों का भी तलाक होने वाला है, तो आप इस तलाक को रोक सकते हैं. आज हम आपको ऐसे आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप डिवोर्स होने से बच सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.
थोड़े समय के लिए बनाएं दूरी
अगर आप भी होने वाले तलाक से बचना चाहते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आप अपने पार्टनर से थोड़े समय के लिए दूर हो जाइए. क्योंकि कई बार दूरियां ज्यादा होने की वजह से आपके पार्टनर को आपकी कमी महसूस होने लगती है और उन्हें रिलाइज होता है, कि आप उनकी लाइफ में जरूरी हो.
गलतफहमी से बचें
कई बार दोनों को आपस में गलतफहमी हो जाती है, जिसके चलते भी कपल्स का रिश्ता तलाक तक आ जाता है. लेकिन जब बाद में उन्हें सच्चाई का पता चलता है, तो दोनों को एहसास होता है कि उन्होंने यह गलत किया है. इसलिए आप दोनों एक दूसरे के सामने अपनी बातें रखें और मिसकम्युनिकेशन होने से बचे.
रिलेशनशिप काउंसलर की मदद लें
कई बार बात इतनी बढ़ जाती है, कि लाख कोशिश करने के बाद भी आप तलाक होने से नहीं रोक सकते हैं. ऐसे में आप किसी रिलेशनशिप काउंसलर की मदद ले सकते हैं और उनकी मदद से अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकते हैं. आप चाहे तो अपने दोस्तों की भी मदद ले सकते हैं.
बिना गलती के मांगे माफी
अगर आपकी गलती ना हो और आपको लग रहा है कि रिश्ता बचाने के लिए झुक जाना चाहिए और गलती ना होते हुए भी अपनी गलती मान लेना चाहिए, तो आप ऐसा जरूर करें. इससे आपका रिश्ता टूटने से बच सकता है और आप अपने पार्टनर से बिना गलती के भी माफी मांग सकते हैं.
लड़ाई होने के बाद करें ये काम
किसी चीज को लेकर अगर दोनों कपल के बीच में बहस हो गई है, तो किसी एक को शांति से अपने पार्टनर को बैठाकर समझना चाहिए और दोनों को उस दिन कहीं घूमने जाना चाहिए. आप दोनों बाहर डिनर भी कर सकते हैं, इससे लड़ाई ज्यादा लंबी नहीं चलती है और दोनों का रिश्ता भी मजबूत बनता है.
आप अपने जीवन साथी से किसी भी चीज को लेकर खुलकर बात करें, उनसे झूठ ना बोले और कुछ छुपाए नहीं, आप उन्हें अपने दोस्त की तरह हर चीज खुलकर बताएं और गलती ना होने पर भी झुक जाए, इससे आपका रिश्ता मजबूत बन सकता है. आप इन सभी टिप्स को फॉलो कर अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Relationship Tips: पार्टनर से है शिकायत तो इस तरीके से रखें अपनी बात, नहीं पड़ेगी रिश्ते में दरार