Relationship Advice: अपने बच्चों का दोस्त बनना चाहते हैं पेरेंट्स, तो इन पांच बातों का जरूर रखें ध्यान
Relationship Advice: अधिकतर माता-पिता और बच्चों के बीच में छोटी छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता हैं. ऐसे में माता-पिता को अपने बच्चों के साथ दोस्ती का रिश्ता बनाए रखना चाहिए.
हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे बहुत प्यारे होते हैं. लेकिन जब बच्चे बड़े हो जाते हैं, तो अधिकतर माता-पिता और बच्चों के बीच में छोटी छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा होने लगते हैं और दोनों के बीच सही से तालमेल नहीं बैठ पाता है.
इस स्थिति में सबसे जरूरी होता है, माता-पिता को अपने बच्चों के साथ दोस्ती का रिश्ता बनाए रखना. अगर आप भी अपने बच्चों के साथ दोस्ती का रिश्ता बनाना चाहते हैं, तो इन आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.
बच्चों को हमेशा खास महसूस कराएं
बच्चों के साथ दोस्ती का रिश्ता बनाने के लिए अपने बच्चों को हमेशा खास महसूस कराएं. अगर आपका बच्चा आपको कोई सीक्रेट बताता है, तो उसका बड़ा मुद्दा न बनाते हुए सही और गलत की सिख दें. अगर आप आपके घर या करियर में कुछ अच्छा करना चाहते हैं, तो अपने बच्चों के साथ बैठकर उनसे भी डिस्कस जरूर करें. इससे बच्चों को अच्छा फील होगा और आप दोनों की बातें एकदम दोस्तों की तरह होने लगेगी.
बच्चे पर न करें शक
अगर आप अपने बच्चों के कमरे में जाते हैं, तो जाने से पहले गेट नोक करके अनुमति मांग ले. इससे दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग बनी रहेगी. अगर आपका बच्चा आपको टेंशन में नजर आता है, तो आप उसका पीछा ना करें और ना ही उस पर शक करें. ऐसे में वह आपसे दूर जाने लगेगा. लेकिन अगर आप उसके साथ डिनर पर जाते हैं या फिर अच्छे से अपने बच्चों से बात करते हैं, तो वह अपनी परेशानी आपसे शेयर करेगा और फिर आप मिलकर इस चीज का समाधान खोजें, इससे भी आपका रिश्ता दोस्ती जैसा बना रहेगा.
वचचे के साथ गलत सलूक ना करें
अगर आप अपने बच्चों को किसी काम की लिए कहते हैं या कोई जवाबदारी देते हैं और अगर वह नहीं कर पता ,है तो उसके साथ गलत सलूक ना करें. इसके बदले आप उसे समझाएं और फिर मिलकर उस काम को पूरा करें. आपका बच्चा देर रात तक फोन चलाता है या किसी से बात करता है और आपको लगता है कि आपका बच्चा गलत संगत में जा रहा है तो आप उसका फोन चेक, शक करने की बजाय आराम से बैठकर अपने बच्चे से बात का पता लगाएं.
बच्चे का रिलेशनशिप
अगर आपका बच्चा अपने रिलेशनशिप के बारे में आपको बताता है, तो आप बेवजह उस पर चिल्लाए नहीं. इससे बच्चा आपसे दूर जाने लगेगा और कोई भी चीज खुलकर शेयर नहीं करेगा. ऐसी स्थिति में आपको आपके बच्चे के पार्टनर से मिलना चाहिए और दोनों की भावनाएं को समझना चाहिए. उसके बाद ही डिसीजन लेना चाहिए. अगर आप अपने बच्चों को सही तरीके से ट्रीट करेंगे, तो माता-पिता और बच्चों के बीच में दोस्ती जैसे संबंध बन सकते हैं. इन सभी चीजों का ध्यान रख आप अपने बच्चों से दोस्त की तरह व्यवहार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Relationship Tips: इन टिप्स को अपनाकर आप भी पता कर सकती हैं आपका पार्टनर मैच्योर है या नहीं