Relationship Tips: आप भी जानना चाहती हैं कि आपका पार्टनर रेड फ्लैग है या ग्रीन फ्लैग, तो ऐसे लगाएं पता
Relationship Tips: रिश्ते को निभाना थोड़ा मुश्किल होता है, ऐसे में लड़का और लड़की दोनों की तरफ से एफर्ड होना चाहिए. आज हम आपको ऐसे दो टर्म के बारे में बताएंगे, जो कपल्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं.
हर रिश्ते में कुछ न कुछ नोकझोंक होती रहती है.कई रिश्ते ऐसे होते हैं, जो आपके अंदर पॉजिटिव एनर्जी भर देते हैं, तो वहीं कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जो सिर्फ नाम के रिश्ते होते हैं. जिससे अधिकतर लोग परेशान हो जाते हैं. रिश्ते को निभाना थोड़ा मुश्किल होता है, ऐसे में लड़का और लड़की दोनों की तरफ से एफर्ड होना चाहिए.
अगर आप भी अपनी रिलेशनशिप को हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने पार्टनर का व्यवहार अच्छे तरीके से समझना चाहिए. आज हम आपको ऐसे दो टर्म के बारे में बताएंगे, जो कपल्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं.
रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग
इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट पर दो टर्म एक रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग काफी ज्यादा पॉपुलर है. क्या आप जानते हैं रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग के बारे में? बता दें कि रिलेशनशिप को दो भागों में बांट दिया है. रेड फ्लैग बुरी आदतों को दर्शाता है, तो वहीं ग्रीन फ्लैग रिश्ते को मजबूत बताता है. ऐसे में अगर आपके मन में भी यह सवाल आता है कि आपका पार्टनर रेड फ्लैग है या ग्रीन फ्लैग, तो आइए जानते हैं इस चीज का कैसे पता लगाया जा सकता है.
रेड फ्लैग के संकेत
जो लोग अपने पार्टनर को कम समय देते हुए दोस्तों को ज्यादा वक्त देते हैं और दोस्तों के कहने से अपने पार्टनर से लड़ाई कर शक करते हैं, तो यह रेड फ्लैग के अंदर आता है. अगर आपके रिश्ते में आपका पार्टनर आपको सपोर्ट नहीं करता है, कभी भी आपकी साइड नहीं लेता है और यह रिश्ता एक तरफा हो गया है, तो भी या रेड फ्लैग के दायरे में आता है.
आपका पार्टनर आपके साथ भविष्य से जुड़ी कोई भी बातें करने से मना करता है, आपसे भविष्य से जुड़ी बातें करने से बचता है, तो यह रेड फ्लैग के अंदर आता है. आपका पार्टनर आपको बार-बार नीचा दिखाता है, सबके सामने आपका मजाक उड़ाता है और आपके साथ एडजस्ट नहीं हो पा रहा है, तो यह रेड फ्लैग में गिना जाएगा.
ग्रीन फ्लैग के संकेत
बात करें ग्रीन फ्लैग की तो अगर आप और आपके पार्टनर एक हेल्दी रिलेशनशिप में है, दोनों एक दूसरे की भावनाओं को समझ रहे हैं, तो यह ग्रीन फ्लैग में गिना जाता है. यही नहीं अगर आपका पार्टनर किसी भी बात को लेकर आपको प्यार से समझता है झगड़ा करने से बचता है और दोनों पार्टनर एक दूसरे से माफी मांगते है, तो आपका रिलेशन ग्रीन फ्लैग के अंदर आता है.
ध्यान रहे अगर आपका पार्टनर आपसे भविष्य से जुड़ी बातें करता है, करियर के बारे में सोचता है, तो आप एक अच्छे रिश्ते में है. यह ग्रीन फ्लैग रिलेशनशिप का साइन होता है. यही नहीं अगर आपका पार्टनर आपकी सारी बातें सुनता है, आपकी कदर करता है और आपके लिए सबसे लड़ जाता है, तो यह ग्रीन फ्लैग के दायरे में आता है.