शादी एक पवित्र बंधन है, जो बड़े ही सोच समझकर किया जाता है. ऐसे में अधिकतर लोग शादी से कुछ महीने पहले लड़के और लड़की की सगाई कर देते हैं. ताकि वह दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझ सकें और आपसी तालमेल बिठा लें. सगाई करने का मकसद होता है उन महीनों में एक दूसरे को परखना.


फॉलो करें ये टिप्स


कई लड़कियों के साथ सगाई के दौरान कुछ ऐसी चीज होती है, जो वह किसी से शेयर नहीं कर पाती हैं और खुद उस चीज का समाधान निकालना चाहती है. सगाई होने के बाद लड़की को अगर लड़के पर किसी भी तरह का शक होता है या ऐसा लगता है कि उसका किसी और के साथ संबंध है, तो अब लड़कियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे में लड़कियां कुछ ट्रिक फॉलो कर सकती हैं. 


लड़के के व्यवहार को नोटिस करें


सगाई के बाद अगर आपको लड़के पर शक होता है, तो आप उसके व्यवहार को नोटिस करें. जैसे क्या वह लगातार फोन पर व्यस्त आता है? आपके मैसेज का रिप्लाई देर तक देता है? आपको आईडी पासवर्ड देने से मना करता है? देर रात तक ऑनलाइन दिखता है? आपको फोन देने से मन करता है?


भरोसेमंद दोस्त से शेयर करें बातें


इसके अलावा जब आपको लगे कि लड़का आपसे कुछ छुपा रहा है, तो आप उसके सोशल मीडिया अकाउंट को चेक कर सकती हैं. इसके लिए आप उनके फॉलोअर्स और फॉलोइंग को चेक कर सकती हैं. अगर आपको कोई प्रूफ मिलता है या कोई ऐसी बात पता चलती है, तो आप ये बात किसी भरोसेमंद दोस्त या परिवार के उस सदस्य को बता सकती हैं, जो आपकी बात को समझ सके.


रिलेशनशिप काउंसलर की मदद लें


यही नहीं आप किसी प्रोफेशनल की मदद भी ले सकती हैं या फिर रिलेशनशिप काउंसलर और थैरेपिस्ट से बात कर सकती हैं, क्योंकि कई बार शक गलत निकल जाता है और इससे रिश्ता खराब होने लगता है, इसलिए जो करें वह सोच समझ कर ही करें.


रिश्ते से करें इनकार


अगर सब कुछ कोशिश के बाद आपका शक हकीकत में बदल जाता है, तो आप अपने पूरे परिवार को यह बात सबूत के साथ बता सकती हैं और परिवार वालों से इस बात के लिए रिक्वेस्ट कर सकती हैं, कि अब आपको यह रिश्ता नहीं करना है. आप इस रिश्ते से इनकार कर सकती हैं.


यह भी पढ़ें-  Relationship Tips: एक ही ऑफिस में जॉब करते हैं दोनों कपल, तो रिलेशनशिप और काम को ऐसे करें मैनेज, नहीं आएगी कोई दिक्कत