शादी एक अनमोल बंधन होता है, जो दो दिलों को जोड़ने में मदद करता है. शादी पति पत्नी के बीच का वह गहरा रिश्ता होता है, जिसमें दोनों एक दूसरे के सुख-दुख में साथ देते हैं. लेकिन अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या 30 की उम्र में शादी करना सही होता है या नहीं?, क्योंकि इस जनरेशन में अधिकतर लोग 29 से 30 साल की उम्र में शादी करते हैं. अगर आप भी इस चीज को लेकर काफी कन्फ्यूजन है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि क्या 30 की उम्र में शादी करना सही होता है या नहीं.


30 की उम्र में शादी करना सही या नहीं


एक्सपर्ट श्रेया चौबे के मुताबिक 30 साल की उम्र में शादी करना एक गलत डिसीजन हो सकता है. उनका कहना है कि अगर कोई कपल 30 की उम्र के बाद शादी करता है, तो खास कर महिलाओं की प्रजनन क्षमता कमजोर होने लगती है और ऐसे में वे प्रेग्नेंट नहीं हो पाती है.  यही नहीं उनके मुताबिक 30 की उम्र तक स्पर्म क्वालिटी और स्पर्म काउंट बेहतर रहता है, लेकिन 30 के बाद स्पर्म की क्वालिटी कम होने लगती है.


बेबी प्लैनिंग में परेशानी


ऐसे में लेट शादी करने वाले कपल को बेबी प्लैनिंग में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.  इसलिए अगर आप भी 30 की उम्र के बाद शादी करने का प्लान कर रही है, तो इस पर ध्यान जरूर दें. क्योंकि ऐसे में महिलाओं की फर्टिलिटी और पुरुषों का स्पर्म काउंट कम होने लगता है, जिससे बच्चे प्लानिंग में परेशानी हो सकती है. इसके अलावा श्रेया चौबे बताती है कि अगर जो कपल लेट शादी करते हैं उनकी पारिवारिक जिंदगी इतनी सही नहीं चलती है. 


सेक्स लाइफ पर प्रभाव


वह करियर में ही रह जाते हैं और उनका रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाता है. इसके अलावा लेट शादी करने से फिजिकल इंटिमेसी की परेशानियां देखी गई है. लेट शादी के कारण अक्सर लोग चिढ़ जाते हैं और हर छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा करने लगते हैं, जिससे रिश्ता खराब हो सकता है. 30 की उम्र के बाद सेक्स लाइफ पर भी प्रभाव पड़ता है. ऐसे में कपल्स एक दूसरे की इच्छाओं को पूरा नहीं कर पाते हैं.


एक्सपर्ट का मानना है कि कपल्स को लव या अरेंज दोनों ही मैरिज 24 से 25 की उम्र में कर लेनी चाहिए. इसके बाद 27 से 28 की उम्र तक उन्हें बेबी प्लानिंग भी कर लेनी चाहिए. क्योंकि इससे ज्यादा लेट होने पर उन्हें आगे चलकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें: Relationship Advice: ब्रेकअप के बाद भी रखना चाहते हैं पार्टनर से दोस्ती का रिश्ता, तो फॉलो करें ये टिप्स