मेरे हसबैंड मुझसे प्यार नहीं करते... अपनी बॉस पर हैं मरते, अब मैं क्या करूं?
Relationship Tips: पार्टनर से चल रहा है पंगा या रिलेशनशिप में किसी तीसरे की एंट्री का डर सता रहा है तो परेशान होने की कतई जरूरत नहीं. लव गुरु खुद ढूंढेंगे आपके हर जख्म का इलाज इस स्पेशल सीरीज में.
आजकल लाइफस्टाइल इतनी बिजी हो चुकी है कि उसका असर रिश्तों पर भी पड़ने लगा है. कई बार काम का प्रेशर आपके रिश्ते में दूरियां बढ़ाता है तो कभी वर्क प्लेस पर किसी महिला या पुरुष की तरफ अट्रैक्शन पार्टनर को धोखा देने पर मजबूर कर देता है. ऐसे में एबीपी आज से शुरू कर रहा है रिलेशनशिप से जुड़ी स्पेशल सीरीज 'दिल की बात'. यहां हम लव गुरु की मदद से आपके दिल पर न सिर्फ मरहम लगाएंगे, बल्कि आपके जख्मों का इलाज भी ढूंढेंगे. खास बात यह रहेगी कि यहां किसी की भी पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी. आइए जानते हैं कि आज इस सीरीज की पहली कड़ी में क्या सवाल पूछा गया?
बॉस से चल रहा पति का चक्कर, पत्नी परेशान
हमारे पास आई पहली डिटेल में 27 साल की एक युवती ने अपनी परेशानी साझा की और उसका समाधान पूछा है. उन्होंने बताया, 'हमारी शादी करीब तीन साल पहले हुई थी. शुरुआत में सबकुछ बहुत अच्छा चल रहा था. मेरे पति हमेशा मेरा ख्याल रखते थे. वीकएंड पर हम कहीं न कहीं आउटिंग पर जाते थे. उनका अंदाज हमेशा रोमांटिक रहता था, लेकिन अब वह मुझसे प्यार नहीं करते हैं. अपनी बॉस से उनका चक्कर चल रहा है. मैं घर छोड़ना चाहती हूं, लेकिन वह मेरे साथ भी रहना चाहते हैं. ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए? क्या मुझे अपने पति से तलाक ले लेना चाहिए या पैरेंट्स को इस बारे में बताकर उन्हें रास्ते पर लाने की कोशिश करनी चाहिए? कहीं घरवालों को बताने से हमारा रिश्ता पूरी तरह खत्म तो नहीं हो जाएगा? मैं अपने पति को खोना नहीं चाहती हूं तो मैं क्या करूं?'
लव गुरु ने दी यह सलाह
लव गुरु ने कहा कि अगर पति अपनी बॉस की तरफ अट्रैक्ट है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अफेयर किसी ड्रग्स की तरह होता है. इसका नशा कुछ वक्त तक रहता है और समय के साथ उतर जाता है. अगर आपके पति का व्यवहार आपके साथ अब भी अच्छा है और वह चाहते हैं कि आप उनके साथ रहे तो इसका मतलब यह है कि वह आपके प्यार करते हैं और आपको खोना नहीं चाहते हैं. अगर वह अपनी बॉस से प्यार करते तो आपको रुकने के लिए कभी नहीं कहते.
क्या तलाक लेना है ऑप्शन?
लव गुरु के मुताबिक, ऐसे हालात में तलाक लेना सही विकल्प नहीं है, क्योंकि आपके पति आपसे दूर नहीं रहना चाहते हैं. उनका अफेयर भले ही अपनी बॉस से चल रहा है, लेकिन आप भी उनकी जिंदगी में अहमियत रखती हैं. अगर आप तलाक लेने की कोशिश करेंगी तो वह आपसे दूर जा सकते हैं और हमेशा-हमेशा के लिए अपने बॉस के प्यार में भी पड़ सकते हैं. आप धीरे-धीरे अपने पति को अपनी तरफ खींचने की कोशिश करें. उन्हें समझाएं कि उनका यह कदम आपको किस तरह हर्ट कर रहा है. अगर आपके पति पूरी तरह से अपनी बॉस की तरफ जाने की कोशिश करते हैं तो आप अपने लिए नई राह चुन सकती हैं.
परिजनों से शिकायत करना कितना सही?
सवाल यह भी है क्या इस मामले की जानकारी परिजनों को देनी चाहिए? इस बात पर लव गुरु कहते हैं कि अभी मामला आप दोनों के बीच चल रहा है. आपके रिश्ते में वो की एंट्री हो चुकी है, लेकिन इसका असर आपके रिश्ते पर पूरी तरह नहीं पड़ा है. आप इसकी जानकारी अपने पैरेंट्स और इन लॉ को दे सकती हैं, लेकिन कोशिश करें कि इस मसले पर फिलहाल कोई चर्चा न हो, क्योंकि इससे आपके पति को उनके सामने शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है. आप दोनों परिवारों के बुजुर्गों से उन्हें समझाने के लिए कह सकती हैं. इससे आपका रिश्ता फिर से पटरी पर आ सकता है.
यह भी पढ़ें: क्या आपकी पत्नी भी आपसे छुपा रही है कोई बात, इन संकेतों से करें पता