Relationship: शादी के लिए लड़का-लड़की की उम्र में कितना अंतर होना सही है, जानिए क्या है राइट एज गैप
किसी भी कपल के बीच सही उम्र का अंतर उनके रिश्ते को और भी मजबूत और अटूट बना सकता है. यही कारण है कि लोग शादी से पहले अपने साथी की उम्र का ध्यान रखते हैं.
![Relationship: शादी के लिए लड़का-लड़की की उम्र में कितना अंतर होना सही है, जानिए क्या है राइट एज गैप Right age difference for a boy and a girl for marriage Know what is the right age gap Relationship: शादी के लिए लड़का-लड़की की उम्र में कितना अंतर होना सही है, जानिए क्या है राइट एज गैप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/28/18cd647a6e3223bfa4f5bc5ba9c321721714314186849905_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अक्सर लोग लव मैरिज करने के टाइम सब कुछ भूल जाते हैं, ना ही वे कास्ट देखते है, ना ही घर और ना ही एज गैप, लेकिन जब शादी का समय आता है, तो हर कोई अपने साथी को अच्छी तरह से जानने का प्रयास करता है, ताकि शादी के बाद का जीवन सुखद बना रहें. किसी भी कपल के बीच सही उम्र का अंतर उनके रिश्ते को और भी मजबूत और अटूट बना सकता है. यही कारण है कि लोग शादी से पहले अपने साथी की उम्र का ध्यान रखते हैं.
तलाक की संभावना
लोगों ने इस विषय पर बहुत समय से सोचा है. पति और पत्नी के बीच आदर्श उम्र अंतर को पांच वर्ष का अंतर माना जाता है. कपल के बीच जिनका उम्र अंतर पांच साल है, उनके तलाक का केवल 18% का संभावना होती है. यदि लड़के और लड़की के बीच दस साल का अंतर हो, तो तलाक की संभावना 39% तक हो जाती है.जबकि दोनों के बीच 20 साल का उम्र अंतर है, तो तलाक की संभावना 95% तक बढ़ जाती है.इसका मतलब है कि एक सफल शादी के लिए लड़के और लड़की के बीच सही उम्र का अंतर होना चाहिए.अगर अंतर अधिक है, तो रिश्ता जल्द टूट सकता है.
मैच्योर होना आवश्यक
इसके पीछे का कारण यह है कि लड़कियां लड़कों से पहले ही समझदार हो जाती हैं. लड़कियां 12–14 वर्ष की उम्र में अपनी किशोरावस्था तक पहुंचती हैं, जबकि लड़के 14–17 वर्ष की उम्र में अपनी किशोरावस्था तक पहुंचते हैं. शादी के लिए इन दोनों का मैच्योर होना आवश्यक है, इसलिए केवल थोड़ा-सा बड़ा लड़का लड़की के लिए विवाह योग्य माना जाता है. ऐसे में दोनों ही अपने जिम्मेदारियों को सही ढंग से समझते हैं।
आपसी समझ बहुत जरूरी
इन सभी बातों के अलावा, अच्छे रिश्ते के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों के बीच आपसी समझ होनी चाहिए. यदि आप दोनों हर परिस्थिति में एक-दूसरे का सहारा दे सकते हैं, तो आप अपनी उम्र के किसी से भी विवाह कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Relationship tips: आपको भी डर है कहीं हो ना जाएं ब्रेकअप? इन बातों को नोटिस कर जल्द बचा लें अपना रिश्ता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)