शक रिश्ते में काफी खतरनाक होता है. इस शक के कारण लोग अपने कई रिश्तों को बिगाड़ देते हैं. यह इसलिए होता है क्योंकि रिश्तों में बातचीत की कमी होती है. एक साथी दूसरे साथी को ध्यान नहीं देता है.
दिल की बात बताएं और शक ना करें
रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए रिश्ते में प्रेम होना बहुत अहम है. यदि शक आपके रिश्ते में प्रेम को बदल रहा है, तो यह एक समस्या है. इस परिस्थिति में अपने रिश्ते को टूटने से बचाएं और खुद से समझाएं कि अपने साथी पर शक करना एक असुरक्षित चीज है. साथ ही आपके रिश्ते के लिए खतरनाक है. किसी प्रमाण के बिना अपने साथी पर शक करना बंद करें. अपने दिल की बातें अपने साथी से कहें और उन्हें बताएं कि आप इस समय अपने साथी के लिए कैसा अहसास कर रहे हैं.
खास फील करवाएं
अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने साथी को आश्वस्त करें कि आप उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और आप भी उम्मीद करते हैं. आप उनके साथ कुछ समय बिताएं, उनके साथ खाना बनाएं या फिर एक फिल्म देखने जाएं. अपने साथी को बताएं कि वे आपके लिए कितने खास हैं. जब भी आप उनके साथ हों, उन्हें सराहना करना न भूलें.
जो मन में चल रहा है वो बताइए
यदि कोई दूसरा आपके साथी के बारे में कुछ कह रहा है, तो जरूर सुनें लेकिन बुद्धिमत्ता से काम करें. आपको यह जानने के लिए उस व्यक्ति से पूछना चाहिए कि वह अपने साथी के खिलाफ किस प्रमाण पर आरोप लगा रहा है. यदि कोई प्रमाण नहीं मिलता है, तो अपने साथी पर अनावश्यक शक करना न करें. अपनी संतुष्टि के लिए आप एक जगह बैठकर अपनी कहानी शांतिपूर्णता से कह सकते हैं और अपने भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं.
बिजी हैं तो उसे समझे
चाहे रिश्ता कोई भी हो प्रत्येक रिश्ते में समय की जरूरत है. यदि आपका साथी रोजाना आपको समय नहीं दे पा रहे हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह आपको धोखा दे रहे हैं. इसे समझने की कोशिश करें और अपना समय भी बिजी करें.
बातों को ना करें अनदेखा
जैसे ही आप एक रिश्ते में आते हैं साथी एक दूसरे की बातें अनदेखी करने लगते हैं. ऐसी बातें न करें क्योंकि इस प्रकार की बातों से पहले तुम्हारे रिश्ते में शक आता है और फिर यह कड़ा होना शुरू हो जाता है. अपने साथी की कही गई बातों को ध्यान से सुनने की कोशिश करें, जैसे कि आप खुद के लिए चाहेंगे.
ये भी पढ़ें : ये हैं टूटे हुए दिल से बाहर आने का आसान तरीका, छू मंतर हो जाएगी एक्स की याद