हर रिश्ते अपने आप में बहुत खास होता है, लेकिन साथ रहने के बावजूद हर रिश्ते में निश्चित रूप से कुछ ना कुछ लड़ाई होती ही रहती है. जब दो लोग साथ रहते हैं, तो उनका नाराज होना और झगड़ा होना आम होता है. बहुत बार लोग अत्यधिक झगड़ने लगते हैं. किसी भी रिश्ते में झगड़ा करना सामान्य होता है, लेकिन कभी-कभी लोग यह समझ नहीं पाते कि यह सही है या गलत. जो लोग प्यार करते हैं वे अक्सर झगड़ते हैं भी. यह एक सत्य है, लेकिन आपका साथी हर दिन आपसे झगड़ता है, तो यह स्थिति कुछ भी सही नहीं है.


अपनी मर्ज़ी के अनुसार बनाने की कोशिश 


कुछ लोग अपनी गलतियों को छुपाने के लिए अपने साथियों को भावनात्मक शिकार बनाते हैं. इसके साथ ही कुछ लोग अपनी बात मनवाने के लिए भी ऐसा करते हैं, जो किसी भी अच्छे रिश्ते का संकेत नहीं है. शुरुआत में हर रिश्ता और व्यक्ति अच्छा लगता है, लेकिन समय के साथ ही उस व्यक्ति की वास्तविकता और उसके साथ रिश्ते की सच्चाई सामने आने लगती है. कुछ लोग अपने साथी को अपनी मर्ज़ी के अनुसार बनाने की कोशिश करते हैं जो कि सही नहीं है. 


रिश्ते के कारण तनाव


कुछ लोग हमेशा अपने साथियों को डराते हैं, जैसे कि यहां मत जाओ वरना कुछ हो जाएगा, या उससे बात मत करो, यह न पहनो. यदि आपके साथी का भी ऐसा व्यवहार है, तो जल्द से जल्द उससे दूर होना आपके लिए बेहतर होगा. किसी भी रिश्ते में आपकी ख़ुशी सबसे महत्वपूर्ण है, अगर आप किसी रिश्ते में खुश नहीं हैं तो उसमें रहने का कोई मतलब नहीं है. ख़ासकर अगर आप मानसिक रूप से स्वतंत्र नहीं हैं, हमेशा तनाव में हैं और अपने जीवन को खुलकर नहीं जी सकते, तो खुद से खुश रहना रिश्ते में रहने से बेहतर है.


ये भी पढ़ें : Dating Tips: फर्स्ट टाइम आप भी जा रही हैं डेट पर, ये बातें आप भी जरूर से करें नोटिस