हर इंसान के जीवन में एक खास व्यक्ति जरूर होता है, जिसे हम दोस्त का नाम देते हैं. दोस्त हर इंसान की जिंदगी का एक अनमोल हिस्सा होता है. कहते हैं दोस्त वह होता है, जो हर हाल में आपके साथ खड़ा रहे और आपकी हर भावनाओं को अच्छे से समझे, दोस्ती में जब तक लड़ाई झगड़ा ना हो तब तक दोस्ती कहलाती ही नहीं है, लेकिन कब यह लड़ाई झगड़ा या गलतफहमी बड़ा मोड़ ले लें पता ही नहीं चलता है. इससे दोस्ती में दरार भी आ सकती है.


ऐसे मनाएं रूठे दोस्त को


अगर आपका खास दोस्त आपसे रूठ गया है या आप दोनों के बीच में गलतफहमी बढ़ती जा रही है, तो जितना जल्दी हो सके आप अपनी इस दोस्ती को टूटने से बचा लें. ऐसे में अगर आप अपने रूठे हुए दोस्त को मनाने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप अपने दोस्त को मना सकते हैं. 


फोन कर माफी मांगें


सबसे पहले आप अपने दोस्त से मैसेज या फोन कर माफी मांगे अगर आप गलत नहीं है, तो भी आपको दोस्ती को सुधारने के लिए माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि माफी मांगने से रिश्ते सुधरते हैं. माफी मांगते वक्त आप अपने दोस्त को जताएं कि आप वाकई में दिल से माफी मांग रहे हैं.


दोस्त के घर पर जाएं


आप अपने रूठे हुए दोस्त को मनाने के लिए अचानक से उसके घर पर पहुंच सकते हैं. ध्यान रहे जब भी आप उसके घर जाएं, तो उसके लिए कुछ खाने पीने की चीज ले जा सकते हैं. आप उसे गिफ्ट देकर माफी भी मांग सकते हैं. 


दोस्त के साथ डिनर पर जाएं


आप अपने दोस्त को भरोसा दिलाएं कि भविष्य में आप दोबारा ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे, जिससे आपकी दोस्ती टूट जाए और आप पूरी कोशिश करेंगे, जिससे आपका रिश्ता मजबूत बन सके. यही नहीं आप अपने दोस्त के साथ डिनर पर भी जा सकते हैं. वहां आप उनकी पसंद की खाने की चीज ऑर्डर कर अपने दोस्त को सरप्राइज कर सकते हैं.


फोटो फ्रेम गिफ्ट करें


आप अपने दोस्त को फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें आप दोनों की कुछ खास तस्वीरें लगी हो. आप अपने दोस्त के लिए एक प्यारा सा गाना उसके सामने गा सकते हैं, गाना गाने के बाद आप उसे गले लगाकर माफी मांग कर फिर से पुरानी जैसी दोस्ती के लिए आग्रह कर सकते हैं. आप अपने दोस्त के माता-पिता से भी बात कर सकते हैं, ताकि वे अपने बच्चों को समझाएं और आपकी दोस्ती फिर से मजबूत बन जाएं. 


यह भी पढ़ें: Relationship Tips: गुड मॉर्निंग के बदले अपने पार्टनर से कहें ये बातें, दिन भर फ्रेश रहेगा दोनों का मूड