शादी एक ऐसा बंधन है, जो दो दिलों को जोड़ने में काफी मदद करता है. ऐसे में इन दोनों ओपन मैरिज का ट्रेंड बहुत ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं ओपन मैरिज किसे कहते हैं? अगर नहीं तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको ओपन मैरिज के बारे में बताएंगे.


ओपन मैरिज क्या है?


जब दो शादीशुदा पति-पत्नी एक दूसरे के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर से सहमत होते हैं, तब उसे ओपन मैरिज कहा जाता है. यानी शादी के बाद भी अगर कोई रोमांटिक अफेयर कर रहा है, तो उसे बेवफाई नहीं मानी जाएगी. 


हस्बैंड बना सकता है गर्लफ्रेंड


ओपन मैरिज में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग होती है. ओपन मैरिज के अंदर दोनों पार्टनर में से किसी एक को भी एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर से परेशानी नहीं होगी. अगर आसान भाषा में समझा जाए, तो शादी के बाद हस्बैंड गर्लफ्रेंड बना सकता है, तो वही शादी के बाद वाइफ भी बॉयफ्रेंड बना सकती है. 


ओपन मैरिज एक ईमानदारी


कुछ लोगों का मानना है कि ओपन मैरिज उन्हें स्वतंत्रता देती हैं, तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ओपन मैरिज एक ईमानदारी का प्रतीक है. इससे यह पता चलता है कि आप अपने पार्टनर से झूठ नहीं बोल रहे हैं और ना ही उन्हें धोखा दे रहे हैं. 


पार्टनर से ईर्ष्या


ओपन मैरिज की मदद से आप अपनी इच्छाओं को बिना किसी रोक-टोक के पूरा कर सकते हैं. लेकिन ओपन मैरिज के कुछ नुकसान भी हैं. अगर शादीशुदा जिंदगी में ओपन मैरिज आती है, तो इससे एक पार्टनर को दूसरे पार्टनर से ईर्ष्या या फिर असुरक्षा महसूस हो सकती है.


टूट सकता है कपल्स का विश्वास


यही नहीं ओपन मैरिज के कारण कपल्स का विश्वास भी टूट सकता है और यह आगे चलकर बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है. ओपन मैरिज में यौन संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है और समाज में ओपन मैरिज को स्वीकार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 


साथी की भावनाओं को समझना


ओपन मैरिज पूरे तरीके से जोड़ों पर निर्भर करता है, क्योंकि यह रिश्ते को मजबूत और कमजोर दोनों बना सकता है. ओपन मैरिज का फैसला लेने से पहले आपको अपने साथी की भावनाओं को समझना चाहिए.


अगर आप दोनों इस तरह के रिश्ते को संभालने के लिए तैयार हैं, तो ही ओपन मैरिज का फैसला लें. अगर आप दोनों सामाजिक दबाव का सामना करने के लिए तैयार हैं, तो भी ओपन मैरिज का फैसला ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Relationship Advice: लव मैरिज करने से पहले जरूर पूछें अपने पार्टनर से ये 5 सवाल, रिश्ते में कभी नहीं आएगी तलाक की बात