आज कल बहुत सारे तलाक के मामले सामने आ रहे हैं, इसका सबसे बड़ा कारण है कि कपल्स को शादी के बाद जितना सम्मान एक दूसरे का करना चाहिए, वह कम नहीं करते. यदि एक रिश्ते में सम्मान नहीं है, तो साथ रहने का कोई मतलब नहीं है. जब किसी एक साथी अपने जीवन साथी के साथ असभ्य ढंग से बात करता है, उसे महत्व नहीं देता और हर बातचीत पर गुस्सा करता है, तो नफरत होना तय है. आज हम आपको बताएंगे कि एक पत्नी कैसे इस प्रकार की गलतियों से बच सकती है.


मायके में पति की बुराई


अक्सर ऐसा होता है कि पत्नी अपने पति का मान अपने माता-पिता के सामने अपमानित करती है, जो कि सही नहीं होता. चाहे आप अपने पति की कितनी भी शिकायत अकेले पति से करें लेकिन माता-पिता के सामने ऐसा करना नहीं चाहिए, क्योंकि एक पुरुष के लिए उसके सास-ससुराल में उसे सम्मान मिलता है. अगर आप अपने माता-पिता के सामने ऐसा व्यवहार करें तो आपके पति के स्वाभिमान पर गहरा असर पड़ेगा.


पति के सामने सास की बुराई 


'सास' शब्द सुनते ही किसी भी महिला के मन में नकारात्मक छवि का निर्माण होना शुरू हो जाता है. कुछ भी हो लेकिन किसी अन्य के बात पर गुस्से में अपनी सास से कठोर वाणी न बोलें, क्योंकि किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी मां का महत्व सर्वोपरि होता है. इसलिए यह बात पति को परेशान कर सकती है.


पति को पैसों के लिए ताने


हर महिला का पति अमीर नहीं होती, अगर आपका पति सीमित या कम कमाता है, तो रोजाना उसे पैसों के लिए ताने ना दें, बल्कि अपने खर्च को सीमित करें, ध्यान रखें कि परिस्थितियाँ हमेशा एक समान नहीं होतीं. आपकी आर्थिक स्थिति कल सुधर सकती है, फिर आप अपने व्यवहार पर बहुत पछताएंगे.


बिना बुलाएं मायके लेकर ना जाएं


अगर कोई आपको अपने मायके से नहीं बुला रहा है, तो उसे जाने के लिए दबाव न बनाएं, क्योंकि आपके माता-पिता के घर बिना बुलाए जाने से आपका सम्मान कम हो सकता है.


पति पर ना हो गुस्सा 


पति और पत्नी के बीच छोटे झगड़े या असहमतियाँ होना सामान्य होता है, लेकिन अगर आप लगातार इस विवाद की शिकायत या बात अपने माता-पिता को करते हैं, तो यह पति की छवि को खराब कर सकता है. पूरे परिवार की जिम्मेदारी पति की कंधों पर होती है, ऐसे संदर्भ में तनाव या चिढ़ापन महसूस होना स्वाभाविक होता है, आपको ध्यान देना होगा कि जब वह गुस्से में होता है, तो कभी भी उससे झगड़ा न करें, जब गुस्सा ठंडा हो जाए तो शांतिपूर्ण बातचीत करें.


ये भी पढ़ें : Blind Date क्‍या है? आप भी करने जा रहें हैं डेट तो इन बातों का रखें ध्यान