कभी-कभी टॉक्सिक रिलेशनशिप के कारण व्यक्ति तनाव महसूस करता है और ऐसे रिलेशनशिप में डिप्रेशन का सामना भी करना पड़ सकता है. रिलेशनशि में डिप्रेशन होने पर व्यक्ति को कई लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है. रिश्तों में मनमुटाव तब आता है जब विश्वास और प्यार दोनों की कमी हो जाती है. तो ऐसे में दोनों के बीच में तालमेल बिठाना मुश्किल हो जाता है और रिश्ते में दरार आ जाती है.इस परिस्थिति के कारण कभी-कभी व्यक्ति को डिप्रेशन का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं रिश्ते में डिप्रेशन के कारण और लक्षण.


डिप्रेशन के लक्षण-



  • एक दूसरे का ख्याल न रखना.

  • हर वक्त चिड़चिड़ापन महसूस करना.

  • अकेलापन महसूस करना.

  • रिश्ते में प्यार की कमी.

  • एक दूसरे पर विश्वास न करना.

  • रोजमर्रा के कार्य प्रभावित होना.

  • पार्टनर से दूरी बनाना.


डिप्रेशन से कैसे बचें-



  • रिश्तें में तनाव को दूर करने या डिप्रेशन की समस्या को दूर करने में एक दूसरे को सरप्राइज देना भी आपके बेहद काम आ सकता है. इससे न केवल रिश्ते में प्यार बढ़ेगा बल्कि अपनापन भी बरकरार रहेगा.

  • रिश्ते को समय देना भी जरूरी है. ऐसे में आप डिप्रेशन को दूर करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है एक दूसरे को समय देना और एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना इससे ना केवल आप अकेलापन दूर कर पाएंगे बल्कि खुद को खुश भी रख पाएंगे.

  • अपनी पसंद से काम करना भी एक अच्छा विकल्प है. डिप्रेशन चाहे रिश्ते में हो या जीवन में, दोनों को दूर करने के लिए आप उस काम को अपनाएं, जिससे आपको खुशी मिलती हो. ऐसे में खाली समय में आप पेंटिंग, डांस, सिंगिंग आदि कर सकते हैं. रिश्ते में डिप्रेशन को दूर करने के लिए अपने पार्टनर के साथ अपने पसंदीदा काम कर सकते हैं जैसे- कुकिंग करना, डांस करना आदि.

  • खुद को समय देना भी जरूरी है रिलेशनशिप में यदि डिप्रेशन का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में सबसे पहले खुद को समय दें. खुद ही थोड़ा सा समय निकाल लें और यह सोचें कि इसके पीछे क्या कारण है और कारणों को जानकर, उन्हें दूर करना भी आपकी जिम्मेदारी है.

  • अगर आप चाहते हैं कि डिप्रेशन और तनाव दोनों से दूर रहें तो ऐसे में अपने पार्टनर को डेट पर लेकर जाएं. इससे न केवल आपके पार्टनर को स्पेशल फील होगा बल्कि रिश्ते में प्यार और विश्वास दोनों भी बढ़ सकता है.


ये भी पढ़ें-


वजन घटाने के लिए क्या है बेहतर, रस्सी कूदना या दौड़ना


हाथों की उंगलियों के जोड़ो में है दर्द? इन घरेलू उपाय से मिलेगा आराम