Relationships Advice: एक अच्छे और प्यार भरे रिलेशनशिप में रहना सभी के लिए सुखद अहसास होता है. हर कोई इस खुशनुमा अहसास को जीना चाहता है. वहीं, आजकल की लाइफस्टाइल और बिजी लाइफ के चलते एक-दूसरे के लिए वक्त निकाल पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता हा. ऐसे में बेमतलब की बहस और गलतफहमी कपल्स के बीच होने लगती है और रिश्ते (Relationship) में दरार आने लगती है, लेकिन फिर भी लोग इसे खींचते हैं, क्योंकि किसी भी रिश्ते से बाहर आना किसी के लिए आसान नहीं होता है. हालांकि, कई बार स्थिति ऐसी बन जाती हैं कि रिश्ता निभाना बहुत मुश्किल हो जाता है, जिसके चलते कपल को ब्रेकअप (Break Up) का फैसला लेना पड़ता है. कई बार पार्टनर की छोटी-मोटी गलतियां माफ की जा सकती हैं, लेकिन अगर वो बार-बार एक ही गलती करें तो रिश्ता तोड़कर आगे बढ़ने के बारे में सोचना ही समझदारी है. आज हम जानेंगे कि ऐसी कौन सी आदते या गलतियां हैं जो इस बात की तरफ इशारा करती है कि आपको ब्रेकअप कर लेना चाहिए.
बार बार झूठ बोलना
कोई भी रिश्ता विश्वास की बुनियाद पर टिका होता है. झूठ बोलना किसी भी रिश्ते के लिए सही नहीं होता है. कई बार पार्टनर आपसे झूठ बोलकर रिश्ते को बचाने की दुहाई देने की कोशिश करेगा, लेकिन अगर आप पार्टनर का झूठ बार बार पकड़ रहे हैं तो सचेत हो जाइए. वो रिश्ता ही क्या जिसमें बार-बार झूठ बोलना पड़े. ऐसे में आगे बढ़ने का फैसला लें.
मैसेज-कॉल का रिप्लाई न करना
कई बार व्यस्तता के चलते लोग अपने पार्टनर के मैसेज और फोन कॉल्स का रिप्लाई नहीं कर पाते हैं. अगर ये समस्या कभी-कभी हो तो चलता है, लेकिन लगातार आपका पार्टनर ऐसा करता है तो अपने पार्टनर को काम के दौरान न परेशान करें. उसे थोड़ा पर्सनल स्पेस दें, लेकिन इन सबके बावजूद अगर आपका पार्टनर आपके मैसेज और कॉल्स इग्नोर करता है तो ब्रेकअप करने में ही भलाई है.
हर बात पर लड़ाई
अगर आपका पार्टनर हर बात पर केवल आपसे लड़ाई करता है, तो ऐसा हो सकता है कि पार्टनर के दिमाग में कुछ चल रहा हो. इसलिए अगर अक्सर ऐसा होता है, तो पार्टनर से बात जरूर करें. कई बार झगड़े की वजह इतनी छोटी होती है कि दोनों उसे आसानी से सुलझा सकते है, लेकिन फिर भी बात न बने तो ब्रेकअप ही आखरी उपाय है.
रिश्ते के लिए सबसे अहम होता है विश्वास
अगर विश्वास टूट जाए तो रिलेशनशिप में रहना मुश्किल हो जाता है. अगर आपके पार्टनर का किसी और से भी रिश्ता है तो ऐसे रिश्ते से बाहर निकलने में ही समझदारी है. हालांकि, ब्रेकअप करने से पहले अपने पार्टनर से एक बार जरूर बात करें.
ये भी पढ़ें