शादी का रिश्ता प्यार और भरोसे की डोर से बंधा होता है. ये एक मजबूत बंधन है जिसमें दो लोग एक दूसरे के सुख-दुख अपनाकर अपनी सारी उम्र एक दूसरे के साथ बिताने का फैसला करते हैं. रिश्ते के शुरुआत में तो सभी कपल्स एक दूसरे की फीलिंग का पूरा ध्यान रखते हैं, लेकिन समय के साथ यह इमोशन्स कम या खत्म होने लगते हैं. एक उम्र के बाद ऐसे लगता है जैसे कि दोनों सिर्फ घर से जुड़ी जिम्मेदारियां ही निभा रहे हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो कुछ खास टिप्स से आप अपनी शादीशुदा जिंदगी में एक नई जान डाल सकते हैं.


रोमांटिक यादों को तरोताजा करें- अपनी बोरिंग शादीशुदा लाइफ में रंग भरने के लिए सबसे पहले अपनी लाइफ के रोमांटिक सुनहरे पलों को याद करें. उन पुरानी बातों को अपने पार्टनर के साथ फिर शेयर करें. अपनी पहली मुलाकात से लेकर रोमांटिक डेट भी शामिल करें. अपने पार्टनर को बताएं कि वो सभी प्यार भरे पल आपके दिल में आज भी एक खास जगह बनाए हुए हैं. फैंटेसीज और फीलिंग को एक दूसरे के साथ शेयर करते हुए बिल्कुल ना शर्माएं. 


मूड खराब न करें- खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए यह बहुत अहम चीज है कि कपल एक दूसरे को उनकी अच्छी और बुरी दोनों आदतों के साथ स्वीकार करें. आप अगर किसी एक चीज में अच्छे हैं तो हो सकता है कि आपके पार्टनर किसी और चीज में हों. पार्टनर से गलती होने पर चिल्लाने या गुस्सा दिखाने के बजाय उन्हें प्यार और आराम से समझाने की कोशिश करें. खुद कुछ गलती होती है तो आगे बढ़कर उनसे मांफी मांग लें. 


छुट्टियां प्लान करें- लाइफ में पहले जैसे रंग भरने के लिए बीच-बीच में पार्टनर के साथ हॉलीडे भी प्लान कर सकते हैं. अगर आप काम की वजह से अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाते हैं, तो काम से कुछ दिनों के लिए छुट्टियां लेकर बाहर कहीं घूमने जाएं. इससे आप मेंटलीफ्रेश होने के साथ रिलेशनशिप को भी मजबूत कर पाएंगे.


पुराने प्यार को अभी नहीं भूल पाई है गर्लफ्रेंड, रिश्ते की सच्चाई ऐसे करें पता


पैसों की बचत से लेकर आजादी तक, जानें सिंगल रहने के ये 5 फायदे