1 अंक को अंक ज्योतिष में प्रथम अंक माना गया है. प्रथम अंक होने के कारण आज के दिन जन्म लेने वालों में कई तरह की विशेषताएं पाई जाती हैं जो इन्हें दूसरों से अलग बनाती है.


अंक ज्योतिष के अनुसार 1 अंक को सूर्य का अंक माना गया है. इस अंक के स्वामी सभी ग्रहों के अधिपति यानि सूर्य माने गए है. जिस कारण आज के दिन जन्म लेने वालों में सूर्य के गुण पाए जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ऊर्जा और आत्मा का कारक माना गया है.


इरादा करने के बाद पीछे नहीं हटते हैं
आज के दिन जन्म लेने वाले एक बार जो ठान लेते हैं उसे पूरा कर के ही दम लेते हैं. ऐसे लोग बहुत ही जिद्दी होते हैं. जब किसी कार्य को हाथ में ले लेते हैं तो उसे पूरा करने के बाद ही आराम करते हैं. ऐसे लोग जहां भी होते हैं शीर्ष पद होते हैं या फिर अहम जिम्मेदारी निभाते हैं.


बॉस बनने के गुण रखते हैं
आज के दिन जन्म लेने वाले नेतृत्व करने की प्रवृत्ति रखते हैं. ये किसी के अधीन होकर कार्य नहीं करते हैं. इन्हें किसी का आदेश मानना अच्छा नहीं लगता है. ये आदेश देने पर अधिक यकीन रखते हैं. ऐसे लोगों सेना, पुलिस में उच्च अधिकारी होते हैं. ये किसी विभाग के बॉस भी होते हैं.


अहंकार नुकसान पहुंचाता है
आज के दिन जन्म लेने वालों में अहंकार भी होता है. ऐसा इसलिए होता है कि ये बहुत ही महत्वाकांक्षी होते हैं जिस कारण ये अपने कार्य को बहुत ही जिम्मेदारी से करते हैं. इनमें आत्मविश्वास की भी कोई कमी नहीं होती है. जिस कारण इन्हें कभी कभी अहंकार भी हो जाता है. लेकिन ऐसा करना इनके लिए नुकसानदायक साबित होता है. इसलिए इससे बचना चाहिए.


Chanakya Niti: आर्थिक संकट और बुरे वक्त आने पर नहीं छोड़ना चाहिए इसका साथ