12 November 2024 Ekadashi : मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. जो लोग इस दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं, या व्रत रखते हैं वे हनुमान चालीसा, सुंदरकांड आदि का पाठ करते हैं. लेकिन जो लोग ये सब नहीं कर पाते हैं, वे इस दिन किन बातों का ध्यान रखें.


हनुमान जी सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं. ये अपने भक्तों से बहुत जल्दी खुश हो जाते हैं और आशीर्वाद प्रदान करते हैं. लेकिन हनुमान जी को कुछ बातें पसंद नहीं हैं. जो लोग मंगलवार के दिन इन गलतियों को करते हैं, उन्हें हनुमान जी बुरे फल भी प्रदान करते हैं. इस दिन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जानते हैं-


बाल-नाखून नहीं काटते हैं- मंगलवार के दिन बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त नहीं होती है.


नशीले पदार्थ का सेवन  करना- हनुमान जी नियम और अनुशासन का पालन करने वाले देवता है. हनुमान जी को नशा आदि करना अच्छा नहीं लगता है. जो लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं, उन्हें हनुमान जी के क्रोध का सामना करना पड़ता है.


हनुमान जी क्या पसंद है


हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए देव उठानी एकादशी का दिन बेहद उत्तम है. आज के दिन देवतागण जागृत होते हैं. कहते हैं भगवान विष्णु इस दिन से जागते हैं और फिर से पृथ्वी की बागड़ोर अपने हाथों में लेते हैं, यही कारण है कि इस दिन से हिंदू धर्म में शुभ कार्य आरंभ होते हैं, इस दिन से शादी विवाह, मुंडन, गृहप्रवेश जैसे शुभ कार्य आरंभ होते हैं. विशेष बात ये है कि इस दिन की शुरुआत मंगलवार से हो रही है यानि हनुमान जी के दिन से इसलिए इस दिन का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है. आज क्या करने से बजरंगवली की कृपा मिलती है, जानते हैं-



  • मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर लगाएं, ऐसा करने से जीवन की परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

  • मंगलवार को दान करने से भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को कष्टों से दूर रखते हैं.

  • दीन-हीन लोगों की मदद करने से हनुमान जी बहुत खुश होते हैं, ऐसे लोगों के पास परेशानी को आने देते.


यह भी पढ़ें- Dev Uthani Ekadashi 2024: देव उठानी एकादशी का व्रत कैसे तोड़ा जाता है?