15 जून जन्मदिन: धन कमाने में माहिर होते हैं आज के दिन जन्म लेने वाले, जानें भाग्य
Horoscope Numerology: 15 जून को जिन लोगों का जन्म दिन होता है वे धन कमाने के मामले में बहुत माहिर होते हैं. हर प्रकार की सुख सुविधाओं से युक्त जीवन जीते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
15 June Birthdays: 15 जून को जन्म लेने वाले कई मामलों में लकी होते हैं. ये लग्जरी जीवन जीते हैं. महंगी गाडियां, अच्छा घर और महंगे गैजेट्स के शौकिन होते हैं. इन लोगों में कई विशेष गुण पाए जाते हैं. ये सामने वाले व्यक्ति को बहुत जल्दी प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं.
15 का अंक, अंक ज्योतिष में एक महत्वपूर्ण अंक माना गया है. अंक ज्योतिष के अनुसार 15 अंक का मूलांक 6 बनता है. जो शुक्र ग्रह का अंक माना जाता है. शुक्र को इस अंक का स्वामी माना गया है. शुक्र ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में जीवन, प्यार, रोमांस और उत्साह का कारक माना गया है. ऐसे लोग अच्छे कलाकार होते हैं या फिर फिल्म निर्माण और मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़कर धन कमाते हैं. इन्हें लोकप्रियता प्राप्त होती है.
सौंदर्य प्रेमी होते हैं आज के दिन जन्म लेने वाले सौंदर्य प्रेमी होते हैं. ऐसे लोग अपनी सुंदरता को लेकर भी सजग और सर्तक रहते हैं. इन्हें हमेशा सुंदर दिखना अच्छा लगता है. ये सदैव ही तारोताजा नजर आते हैं. इनमे एक विशेष बात ये भी होती है कि सहज कोई इनकी उम्र का पता नहीं लगा सकता है.
जीवन को उत्सार के साथ जीते हैं जीवन को लेकर ऐसे लोग बहुत उत्साहित रहते हैं. इन्हें जीवन में दुख कष्ट पसंद नहीं आते हैं. ऐसे लोग जीवन का पूरा आनंद लेने की योजना बनाते रहते हैं. इन्हें घूमना और अच्छा खाना खाने का भी शौक होता है.
एक से अधिक श्रोतों से धन कमाते हैं आज के दिन जन्म लेने वाले एक से अधिक श्रोतों से धन कमाते हैं. इनकी आय का एक माध्यम नहीं होता है. ऐसे लोग विदेश से भी धन कमाते हैं. ये अच्छे बिजनेस मैन, संगीतज्ञ, लेखक और कूटनीतिज्ञ भी होते हैं. ऐसे लोग जिस भी क्षेत्र में होते हैं वहां पर वे अपनी छाप छोड़ने में सफल होते हैं.
इन बातों का ध्यान रखें शुक्र प्रधान व्यक्ति की कई महिला मित्रों की संख्या अधिक होती है. जिस कारण इन्हें सावधान रहना चाहिए. धोखा देना, झूठ बोलना और बुराई करने की प्रवृत्ति से ऐसे लोगों का भाग्य खराब होता है.
शुभ दिनांक: 6, 15, 24 शुभ अंक: 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78 शुभ वर्ष: 2022, 2026 ईष्टदेव: मां सरस्वती, महालक्ष्मी शुभ रंग: क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
Chanakya Niti: सफल बिजनेस मैन बनने के लिए इन बातों को कभी न भूलें, निश्चित मिलेगी सफलता