16 May Happy Birthday: आज के दिन जन्म लेने वाले व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोग विपरीत परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं और सफलता के कीर्तिमान स्थापित करते हैं.


अंक ज्योतिष के अनुसार 16 का मूलांक 7 बनता है. 1 और 6 को जोड़ने से यह मूलांक प्राप्त होता है. अंक ज्योतिष में 7 का अंक बहुत ही शुभ माना गया है. जीवन में भी इस अंक विशेष महत्व है. जैसे सात दिनों का सप्ताह, सात समंदर, सातवां आसमान और सात अजूबे.


ज्ञान की खोज करना
आज के दिन जन्म लेने वाले खाली बैठना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे लोग किसी न किसी खोज में लगे रहते हैं. ऐसे व्यक्ति जीवन के दर्शन को खोजते रहते है. आज के दिन जन्म लेने वाले जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं. इस कारण इन्हें हर विषय की जानकारी होती है.


दूसरों को अच्छी तरह से समझ लेते हैं
16 मई को जन्म लेने वाले व्यक्ति दूसरों को बहुत जल्दी समझ लेते हैं. ऐसे लोग दूसरों को भांपने की शक्ति रखते हैं. लेकिन इनके बारे में कोई सहज पता नहीं लगा सकता है. ऐसे लोगों के मन में क्या चल रहा है इसका पता लगाना मुश्किल होता है. ऐसे व्यक्ति रहस्यवादी होते हैं. अपनी ही धुन में रहना इन्हें पसंद आता है.


एकांत में रहना करते हैं पसंद
ऐसे लोगों को अधिक देर तक भीड़ में रहना पसंद नहीं होता है. इन्हें एकांत में रहना अच्छा लगता है. यही आदत इन्हें दूसरों अलग बनाती है. ये हमेशा किसी खोज में ध्यान मग्न रहते हैं.


करियर
ऐसे लोग योग्य शिक्षक, सर्जन, जासूस, खुफिया एजेंसी में सफल अफसर, खोजी पत्रकार, कवि, संगीतकार, फिल्म मेकर या फिर लेखन आदि के कार्य में विशेष सफलता प्राप्त करते हैं.


शुभ दिनांक : 7, 16, 25
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष : 2023
ईष्टदेव : भगवान शिव, भगवान विष्णु


Chanakya Niti: मित्र बना भी सकता है और मिटा भी सकता है, इसलिए मित्रता सोच समझकर ही करें