सूर्य देव सभी ग्रहों के अधिपति है. सूर्य को ज्योतिष शास्त्र में आत्मा का कारक माना गया है. सूर्य ऊर्जा है. जिन लोगों की जन्म कुंडली में सूर्य कमजोर होते हैं. वे मान सम्मान से वंचित रहते हैं. कोई न कोई रोग उन्हें घेरे रहता है. धन के मामले में ऐसे लोग परेशान रहते हैं.


सूर्य को बली बनाएं
वर्तमान युग में सूर्य का बली होना बहुत ही जरुरी है. सूर्य पिता हैं वहीं ऑफिस में ये बॉस है. सूर्य कमजोर होते हैं तो इन दोनों की तरफ परेशानियां आने लगती है. पिता की और से चिंता बनी रहती है. वहीं अधिकारी या बॉस का पूरा सहयोग प्राप्त नहीं होता है. इसलिए सूर्य को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है.


सूर्य को ऐसे करें मजबूत
सूर्य को प्रसन्न करने के लिए रविवार का दिन सबसे उपयुक्त है. इस समय ज्येष्ठ मास चल रहा है. ज्येष्ठ मास में सूर्य अपने पूरे तेवर में होते हैं. सूर्य की पूर्ण किरणें पड़ती हैं. सूर्य को प्रसन्न करने के लिए सुबह स्नान करने के बाद सूर्य को जल अर्पित करें.


पूजा मुहूर्त
सूर्य की पूजा का समय: प्रात: 11 बजकर 51 से 12 बजकर 45 मिनट तक


सूर्य मंत्र
1- ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः
2- ॐ घृणि सूर्याय नमः!

सूर्य का दान
गुड़, गेहूँ, तांबा, लाल पुष्प, खस, मैनसिल, चन्दन

Chanakya Niti: मित्र बना भी सकता है और मिटा भी सकता है, इसलिए मित्रता सोच समझकर ही करें