18 June Birthdays: 18 जून के दिन जन्म लेने वालों में कई विशेषताएं पाई जाती है. अंक ज्योतिष के अनुसार इस अंक का मूलांक 9 होता है. जो अंक ज्योतिष के शुभ अंकों में से एक माना जाता है. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूलांक 9 का संबंध मंगल ग्रह से माना गया है.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल साहस, जमीन, ऊर्जा, आत्मविश्वास, खेलकूद, सेना, पुलिस, कृषि का कारक है. ऐसे लोग जीवन में सफल होने के बाद भी अपनी जड़ों से जुड़ाव बनाये रखते हैं. आज के दिन जन्म लेने वालों में मंगल ग्रह का प्रभाव दिखाई देता है. सभी ग्रहों में मंगल को सेनापति माना गया है.


विशेष बात ये है आज ही मंगल का राशि परिवर्तन हो रहा है. आज रात मंगल कुंभ राशि से निकल कर मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मंगल यह परिवर्तन रात्रि 8 बजकर 12 मिनट पर हो रहा है.


करियर
आज के दिन जन्म लेने वाले जीवन में खूब तरक्की करते हैं. इन्हें कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती है. संघर्ष के बाद ही इन्हें बड़ी सफलता मिलती है. जिस कारण कभी कभी इनमें अहंकार की भावना भी आ जाती है. ऐसे लोग प्रशंसा सुनना पसंद करते हैं. ऐसे लोग सेना और पुलिस में उच्च पद प्राप्त करते हैं. वीरता के मामले में ऐसे लोग बहुत आगे रहते हैं. साहस की इनमें कोई कमी नहीं होती है. जिस कारण ये धन के मामले में भी लकी होते हैं. कम्प्यूटर और टेलीकॉम जैसे सेक्टरों में भी ये लोग सफलता प्राप्त करते हैं.


जीवन शैली
ऐसे लोग अनुशासन में रहना पसंद करते हैं. इन्हें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होती है. ये मेहनत करने पर यकीन रखते हैं. इन्हे क्रोध जल्दी आता है जिस कारण लोग इनसे दूरी बनाना पसंद करते हैं. भावुक होते हैं. लेकिन ये किसी के सामने झुकना पसंद नहीं करते हैं. ये लोग बाहर से सख्त और भीतर से नरम दिल होते हैं.


शुभ दिनांक: 9, 18, 27
शुभ अंक: 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष: 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव: हनुमान, माता दुर्गा
शुभ रंग: लाल, केसरिया


ग्रहों के सेनापति मंगल 18 जून को कर रहे हैं राशि परिवर्तन, जानें सभी राशियों का राशिफल