Today Panchang, 21 September 2022 Important Days: पंचांग के अनुसार 21 सितंबर 2022, बुधवार का दिन विशेष है. इस दिन आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. इसके साथ ही कई अन्य शुभ संयोग भी बन रहे हैं, इन संयोगों के बारे में आइए जानते हैं.


एकादशी की तिथि (Indira Ekadashi 2022)
21 सितंबर को एकादशी की तिथि है. एकादशी की तिथि भगवान विष्णु की समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार एक माह में दो एकादशी की तिथियां पड़ती हैं. हर एकादशी की तिथि का अपना विशेष महत्व होता है. बुधवार के दिन पड़ने वाली एकादशी को इंदिरा एकादशी कहा जाता है. एकादशी व्रत का वर्णन महाभारत की कथाओं में भी मिलता है. एकादशी व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना गया है. ये व्रत जीवन में सुख समृद्धि लाता है.


पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshtra)
पंचांग के अनुसार 21 सितंबर को पुष्य नक्षत्र रहेगा. पुष्य नक्षत्र को नक्षत्रों का राजा कहा गया है. ये नक्षत्र बहुत ही शुभ माना गया है. इस नक्षत्र में जिन बच्चों का जन्म होता है, वे बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. इसके साथ ही इस नक्षत्र को शुभ कार्य को करने के लिए भी उत्तम माना गया है.


कर्क राशि में चंद्रमा (Moon in Cancer)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा को कर्क राशि का स्वामी माना गया है. चंद्रमा को मन का कारक बताया गया है. जब कोई ग्रह अपनी ही राशि में होता है तो ये राजयोग की तरह फल प्रदान करता है.


बुधादित्य योग (Budhaditya Yoga)
कन्या राशि में इस दिन सूर्य और बुध की युति रहेगी. इस युति से बुधादित्य योग बन रहा है, जो एक शुभ संयोग है और इस दिन की शुभता को बढ़ाता है. कन्या राशि का स्वामी बुध है. जो इस दिन अपनी ही राशि में गोचर कर रहा है.


मकर में शनि और मीन राशि में गुरू का गोचर (Shani In Makar Rashi)
मकर राशि का स्वामी शनि है और मीन राशि का स्वामी बृहस्पति यानि गुरू है. ये दोनों ग्रह भी इस दिन अपनी अपनी राशि में विराजमान हैं, जो एक शुभ संयोग है.


गणेश जी की पूजा (Ganesh Puja)
बुधवार का दिन गणेश पूजा के लिए उत्तम माना गया है. बुधवार को एक साथ इतने शुभ संयोग बनने के कारण गणेश पूजा का महत्व बढ़ जाता है. गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा गया है. गणेश जी की पूजा से बुध ग्रह और केतु ग्रह की अशुभता दूर होती है.


Shukra Gochar 2022: कन्या राशि में भोग विलास के कारक ग्रह 'शुक्र' का होने जा रहा है प्रवेश, जानें क्या होगा?


Shani Magri 2022: अक्टूबर में शनि वक्री से कब होंगे मार्गी? जानें डेट, टाइम और जरूरी बातें


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.