बुध ग्रह 25 अप्रैल की प्रात: 2 बजकर 31 मिनट पर मीन राशि से निकल मेष राशि में आ जाएंगे. मेष राशि में सूर्य की पहले से ही मौजूदगी और बुध के आने से सूर्य-बुध आदित्य योग का भी निर्माण हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को शुभ योग माना गया है.
बुध के राशि परिवर्तन के समय सूर्य मेष राशि में 11 अंश का भोग कर चुके होंगे और बुध शून्य अंश से शुरुआत करेंगे. इस प्रकार सूर्य और बुध के मध्य की दूरी 11अंश से भी अधिक रहेगी और जो एक विशुद्ध बुधादित्य योग का निर्माण कर रही है.
बुध राशि परिवर्तन का राशिफल
मेष: बुध का राशि परिवर्तन शुभ फल प्रदान करेगा. जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए हैं. उन्हे परिणाम मिलेंगे. अच्छी जॉब की स्थिति भी बनेगी. व्यापार में भी यह परिवर्तन लाभकारी होगा.
वृषभ: तनाव की स्थिति बनी रहेगी. खर्चों को लेकर चिंता बनी रहेगी. कलह से बचने का प्रयास करना होगा. जमा पूंजी खर्च होने की संभावना है. लॉकडाउन में घर से व्यापार संबंधी कार्य करने वालों को लाभ मिलेगा.
मिथुन: धन और व्यापार के मामले में लाभ की स्थिति बन रही है. इस दौरान आपको अपने संबंधों से लाभ मिलेगा. इसलिए संबंध खराब न करें. समाज में आपके कार्यों की तारीफ होगा.
कर्क: वाणिज्य से जुड़े कार्य में सफलता मिलेगी. मान सम्मान में भी बढ़ोत्तरी होगी. उच्चाधिकारियों से अच्छे संबंध बनेंगे और इनसे लाभ भी होगा. परिवार के साथ अच्छा समय गुजरेगा.
सिंह: घर से ऑफिस के कार्य निपटा रहे हैं तो लाभ की स्थिति बनेगी. लोग आपके काम की सराहना करेंगे. पेट संबंधी दिक्कत हो सकती है.अचानक यात्रा का योग बनेगा, बहुत जरुरी हो तभी यात्रा करें. पत्नी के साथ अच्छा समय गुजरेगा.
कन्या: वाणी दोष की स्थिति बन सकती है. इसका ध्यान रखने की जरुरत है. किसी भी स्थिति में अपनी भाषा को खराब न होने दें नहीं तो नुकसान हो सकता है. शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. सावधान रहने की भी जरुरत है.
तुला: नए संबंध विकसित होंगे. शादी विवाह में आ रही दिक्कतें दूर हो सकती है.बिजनेस में लाभ होगा. अच्छा समय व्यतीत होगा. धर्म-कर्म में भी रुचि बनी रहेगी. बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है.
वृश्चिक: नई योजना को पूर्ण करने में सफलता मिलेगी. धन के मामले में सावधानी बरतें. खर्च करते समय उसकी उपयोगिता को भी ध्यान में रखें. लोगों से संबंध न खराब करें. रिश्तेदारों को लेकर चिंता रहेगी. वाहन चलाते समय सर्तकता बरतें.
धनु: जॉब की तलाश में यदि लगे हैं तो शुभ परिणाम आ सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र से जुडें लोगों के लिए यह समय अच्छा है. कोई लंबे समय से रूका हुआ कार्य पूर्ण होगा. धन के लेन देन में सावधानी बरतें है.
मकर: घर में किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है. इसलिए विवाद से बचने के लिए संवाद की प्रक्रिया को जारी रखें. बच्चों के साथ अच्छा समय गुजरेगा. पत्नी की सेहत को लेकर परेशानी महसूस करेंगे.
कुंभ: नई जिम्मेदारी मिल सकती है. लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. धन के मामले में अच्छी खबर मिलेगी. किसी से विवाद न करें. दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. खानपान पर नियंत्रण रखें.
मीन: मन अच्छा रहेगा. रूका हुआ धन वापिस मिल सकता है. लोग आपके काम के तरीके को पसंद करेंगे. व्यापार को लेकर चिंता न करें. सोच समझ कर निर्णय लें. सफलता के लिए नए रास्ते बन रहे हैं.
25 अप्रैल 2020 को बुध करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, जानें किस राशि में करेंगे गोचर