Shani Upay: ज्योतिष के अनुसार शनि एक ऐसा ग्रह है, जिसका प्रभाव हर व्यक्ति की कुंडली पर पड़ता है. सभी ग्रहों में शनि को सबसे क्रूर ग्रह माना गया है. शनि देव (Shani Dev) को न्याय का देवता माना गया है. कहते हैं कि शनि के प्रकोप (Shani Prakop) से इंसान ही नहीं बल्कि देवता भी डरते हैं. ऐसे में जीवन को सही तरीके से चलाने के लिए शनि की नाराजगी से बचे रहना जरूरी है.


ज्योतिषियों का कहना है कि अगर कुंडली में शनि अशुभ हो तो इससे बचने के लिए जल्द ही कुछ उपाय कर लेने चाहिए, वरना व्यक्ति को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती है. यहां तक की व्यक्ति का मान-सम्मान, कारोबार, धन, सेहत आदि सब बर्बाद कर देते हैं. उसे हर काम में असफलता ही हाथ लगती है. ज्योतिष अनुसार साल में कुछ दिन ऐसे होते हैं उस दिन अगर शनि के उपाय (Shani Upay) किए जाएं, तो कई गुना ज्यादा लाभ होता है.  


शनि उपाय के लिए 25 दिसंबर को बन रहा विशेष योग  (Shani Upay On 25 December)


शनि देव (Shani Dev) को प्रसन्न करने लिए साल के आखिरी में एक खास मौका मिल रहा है. 25 दिसंबर शनिवार (25 December, Saturday) के दिन एक विशेष संयोग बन रहा है, जो शनि के प्रकोप से राहत दिलाने में बहुत मदद करेगा. बता दें कि कल शनिवार के दिन कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि (Saturday Shashti Tithi) भी है. इस दिन चंद्रमा सिंह राशि में होता है. वहीं, सुबह 11:23 मिनट प्रीति योग बन रहा है. इसके बाद आयुष्मान योग बनेगा. माना जाता है कि ये दोनों ही योग शनि देव की पूजा (Shani Dev Puja) के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं. इतना ही नहीं, मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा और उपाय आम दिनों की तुलना में कहीं ज्यादा फल देते हैं. 


यूं करें शनि देव को प्रसन्न (Shani Upay)


- शनि देव (Shani Dev) को शांत करने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए 25 दिसंबर, शनिवार के दिन ये आसान से उपाय करने से लाभ होगा. इसके लिए शनिवार के दिन 25 तारीख को शनि मंदिर (Shani Mandir) जाकर इनकी पूजा करें. ध्यान रहे कि इस दौरान गलती से भी उनकी मूर्ति के सामने न खड़े हों, थोड़ा दाएं या बाएं होकर ही खड़े होना चाहिए.


- शनि देव (Shani Dev) को सरसों का तेल अर्पित करने के बाद शनि मंत्र (Shani Mantra) का जाप और चालीसा पाठ (Shani Chalisa Path) करें. 


- इस दिन शनि से संबंधित किसी भी चीज का दान अवश्य करें. साथ ही, किसी गरीब, असहाय व्यक्ति की मदद भी करने से लाभ होगा. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.