Cancer Horoscope, Aquarius Horoscope: पंचांग के अनुसार 26 जुलाई 2021 को श्रावण यानी सावन मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज सावन का पहला सोमवार है. सावन का पवित्र महीना आरंभ हो चुका है. सावन सोमवार पर कर्क राशि और कुंभ राशि में दो विशेष योग का निर्माण हो रहा है.
बुधादित्य योग (Budhaditya Yoga)
ज्योतिष शास्त्र में इस योग को शुभ योगों में स्थान दिया गया है. इस योग का निर्माण तब होता है जब सूर्य और बुध ग्रह की युति बनती है. सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बनता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में यह राजयोग बनता है उसे जीवन में विशेष सफलता प्राप्त होती है. ऐसे व्यक्ति के पास मान सम्मान और धन दौलत की भी कोई कमी नहीं रहती है. ऐसे व्यक्ति को सदैव शुभ कार्य करने चाहिए और गलत आदत और विचारों से दूर रहना चाहिए. तभी इस शुभ योग का पूर्ण फल प्राप्त होता है.
गजकेसरी योग (Gajakesari Yoga)
गजकेसरी योग के बारे में ज्योतिष शास्त्र में ये बताया गया कि जिस व्यक्ति की कुंडली में यह योग होता है उसमें हाथी और सिंह की तरह शक्ति होती है. ऐसे व्यक्ति जीवन में उच्च कोटि की सफलता प्राप्त करते हैं. ऐसे लोगों बिना भयभीत हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते हैं. गजकेसरी का अर्थ होता है कि जिसमें अहंकार रहित गज यानी हाथी की तरह बल हो. केसरी का अर्थ स्वर्ण भी होता है. यह योग जीवन में अपार सफलता प्रदान कराता है.
कर्क राशि में बुधादित्य योग (Budhaditya Yoga in Cancer)
26 जुलाई को कर्क राशि में सूर्य और बुध ग्रह की युति बनी हुई है. इस कारण कर्क राशि में बुधादित्य योग बना हुआ है. कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन विशेष है. धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. यदि किसी रोग आदि से परेशान हैं तो उससे राहत या निजात मिल सकती है. आज आप दूसरों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे.
कुंभ राशि में गजकेसरी योग (Gajakesari Yoga in Aquarius)
कुंभ राशि में गुरु विराजमान हैं, लेकिन वर्तमान समय में गुरु वक्री हैं. चंद्रमा के कारण आपकी राशि में गजकेसरी योग बना हुआ है. आज के दिन आप को हर क्षेत्र से लाभ प्राप्त करने की स्थिति बनी हुई है. सावन का पहला सोमवार है. इस कारण योग का महत्व बढ़ जाता है. भगवान शिव की पूजा करें. कष्ट और परेशानियों को दूर करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
Sawan Shivratri 2021: सावन शिवरात्रि कब है? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त
Eclipse 2021: ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को इन बातों का रखना चाहिए ध्यान, जानिए कब लगेगा ग्रहण?