Shani Uday 2022: जब भी कोई ग्रह अस्त होता है तो उसके शुभ प्रभावों में कमी आ जाती है. जिसका सीधा प्रभाव लोगों के जीवन पर देखने को मिलता है. न्याय का कारक शनि ग्रह 18 फरवरी से अस्त अवस्था में है जो 22 फरवरी को उदय होगा. शनि चारे के उदय होते ही कई राशि वालों के जीवन में खुशहाली लौट आएगी. लेकिन मुख्य तौर पर ये स्थिति 4 राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होगी.


मेष राशि: इस राशि वालों को शनि के उदय होने से लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति सुधरेगी. नई नौकरी की तलाश पूरी होगी. कार्यस्थल पर आपके काम की जमकर तारीफ होगी. कुल मिलाकर आपका अच्छा समय आने वाला है.


मिथुन राशि: इस राशि वालों की भी किस्मत चमकने वाली है. मानसिक तनाव कुछ कम होंगे. अगर नौकरी की तलाश में हैं तो इस दौरान कई नौकरी के ऑफर आ सकते हैं. जीवनसाथी का हर काम में भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. यात्रा सुखद रहेगी. कार्यस्थल पर बॉस आपके काम की जमकर तारीफ करते नजर आएंगे.


तुला राशि: आपके लिए ये स्थिति लाभप्रद दिखाई दे रही है. आपकी कोई अधूरी इच्छा पूरी हो सकती है. पुराने दोस्तों से मुलाकात होने की संभावना है. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नई नौकरी मिलने के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं. माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा.


कुंभ राशि: आपके लिए भी ये समय अनुकूल साबित होगा. यात्रा के शुभ योग बनते दिखाई दे रहे हैं. पदोन्नति होने के प्रबल आसार हैं. आमदनी भी बढ़ सकती है. पिछले समय में किए गए प्रयासों का अच्छा फल प्राप्त हो सकता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: