7 June Happy Birthday: अंक ज्योतिष में 7 का अंक विशेष महत्व रखता है. इसलिए 7 जून को जन्म लेने वाले दूसरों लोगों से कई मामलों में भिन्न होते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार 7 का अंक चंद्रमा का अंक माना गया है.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. ऐसे लोगों मन और हृदय से कोमल होते हैं. ऐसे लोगों को क्रोध कम ही आता है. आज के दिन जन्म लेने वालों में मौलिकता और स्वतंत्र विचार शक्ति पाई जाती है. ऐसे लोग मन के वश में रहते हैं. जिस कारण इन लोगों का चित्त शांत नहीं होता है. इनके दिमाग में हमेशा कुछ न कुछ चलता रहता है. ऐसे लोगों का मां से अधिक लगाव होता है. मां के स्वास्थ्य को लेकर ये हमेशा चिंतित रहते हैं.


योजना बनाने में निपुण होते हैं
7 जून को जन्म लेने वालों की कल्पनाशक्ति बहुत ही प्रबल होती है. ऐसे लोग बहुत आगे की सोचते हैं. जिस कारण कभी कभी इनकी योजना विफल भी हो जाती है. ऐसे लोग बहुत ही संवेदनशील होते हैं. ये किसी भी प्रकार का दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. जिस कारण इन्हें कभी कभी मानसिक तनाव भी झेलना पड़ता है. ऐसे लोग अच्छे कवि भी हो सकते हैं.


खोजी प्रवृत्ति होती है
आज के दिन जन्म लेने वालों की शिक्षा में उतार चढ़ाव आता रहता है. ऐसे लोग सिर्फ पास होने के लिए शिक्षा ग्रहण नहीं करते हैं, ये शिक्षा के महत्च को समझने पर अधिक जोर देते हैं. ये खोजी प्रवृत्ति के होते हैं. ऐसे लोग रिसर्च आदि के कार्यो में अधिक सफल होते हैं. ऐसे लोग बड़े काम करने में रूचि रखते हैं.


मेहनत से अर्जित करते हैं धन
7 अंक वाले व्यक्ति अपनी प्रतिभा से धन अर्जित करते हैं. इन्हें दूसरों की मदद लेना पसंद नहीं आता है. ये अपनी मौलिकता से लोगों के बीच छाप छोड़ते हैं. ये जिस भी क्षेत्र में करियर बनाते हैं अपनी मेहनत और नए आइडिया के बल पर तरक्की करते हैं.


शुभ दिनांक: 7, 16, 25
शुभ अंक: 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष: 2023
ईष्टदेव: भगवान शिव, भगवान विष्णु
शुभ रंग: सफेद, पिंक, जामुनी


Chanakya Niti: परीक्षा में अगर सफल होना है तो इन बातों को कभी नहीं भूलना चाहिए