9 June Happy Birthday: 9 अंक को अंक ज्योतिष एक शुभ माना गया है. अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है 9 ही है. 9 अंक का स्वामी मंगल है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति मना गया है. मंगल उत्साह और शक्ति भी कारक है. इसलिए आज के दिन जिन लोगों का जन्मदिन है उनमें जोश और शक्ति की कोई कमी नहीं होती है. ऐसे लोग साहसी और निडर होते हैं.


उच्च पद प्राप्त करते हैं
आज के दिन जन्म लेने वाले उच्चाधिकारी होते हैं. प्राइवेट जॉब में ऐसे लोग बॉस होते हैं. सरकारी नौकरी खास तौर पर ऐसे लोग सेना और पुलिस में विशेष सफलता प्राप्त करते हैं. ऐसे लोगों सेना या फिर पुलिस में बड़े पद पर आसीन होते हैं. ऐसे लोगों में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता भी पाई जाती है.


धन की नहीं रहती है कमी
9 जून को जन्म लेने वाले व्यक्ति धन के मामले में भी भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोगों को भूमि और पैतृक संपत्ति से भी अच्छा लाभ होता है. ऐसे लोग अच्छे सर्जन भी होते हैं. वहीं जमीन से जुड़े कार्यों से ऐसे लोग अच्छा लाभ कमाते हैं. शुभ ग्रहों की युति से ऐसे लोग फिल्म निर्माण और एक्टिंग के क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त करते हैं. कम्यूटर और टेलीकॉम सेक्टर में भी ऐसे लोग सफल होते हैं.


क्रोध नहीं करना चाहिए
मंगल प्रधान व्यक्ति बहुत जल्दी क्रोधित हो जाते हैं. ऐसे लोग अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते हैं जिस कारण इन लोगों को कभी कभी इस आदत के कारण गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं. ऐसे लोगों को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए. गुस्सा इन लोगों की सफलता में सबसे बड़ी बाधा बन जाता है. इन लोगों को वाहन चालते समय भी सावधनी बरतनी चाहिए. स्वास्थ्य को लेकर ऐसे लोगों को सर्तक रहना चाहिए.


शुभ दिनांक: 9, 18, 27
शुभ अंक: 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष: 2017, 2017, 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव: हनुमान, मां दुर्गा
शुभ रंग: लाल, केसरिया


Chanakya Niti: लक्ष्मी जी उस घर को कभी छोड़कर नहीं जाती हैं, जहां होती है ये बात