Shardiya Navratri Colours 2023: नवरात्रि के 9 दिन 9 रंगों को दर्शाते हैं. इस साल शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलेंगे. नवरात्रि का हर दिन हर अलग रंग को दर्शाता है. ये रंग मां दुर्गा से जुड़े हैं. मां दुर्गा से जुड़े से सभी रंग बहुत महत्वपूर्ण है.आइये जानते हैं किस दिन के लिए कौन सा रंग विशेष है.
प्रतिपदा ( 15 अक्टूबर, 2023)- नारंगी (Orange)
नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री का है. नवरात्रि के पहले दिन नारंगी रंग यानि जरुर पहने इस दिन ये रंग पहना शुभ होता है. इस दिन नाकंगी रंग पहनने से खुशहाली घर आती है और मां की कृपा बनी रहती है.
द्वितीय ( 16 अक्टूबर, 2023)- सफेद (White)
नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. इस दिन बुद्धि और ज्ञान की देवी की पूजा की जाती है. मां ब्रह्मचारिणी का पसंदीदा रंग सफेद है. सफेद रंग पवित्रता और आत्मज्ञान को दर्शाता है.
तीतृया ( 17 अक्टूबर, 2023)- लाल (Red)
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की आराधना की जाती है. इस दिन लाल रंग जरुर पहने. देवी चंद्रघंटा कृपा और वीरता की देवी हैं.लाल रंग शक्ति और रक्षा का प्रतीक है.लाल रंग पॉजीटिवीटी और शक्ति प्रदान करता है.
चतुर्थी ( 18 अक्टूबर, 2023)- नीला (Blue)
नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्माण्डा की आराधना की जाती है. इस दिन नीला रंग का महत्व है. देवी कुष्मांडा को अंधकार दूर करने वाली शक्ति के लिए पूजा की जाता है.नीला रंग धन का प्रतिनिधित्व करता है, जो स्वास्थ्य और भाग्य के लिए देवी कुष्मांडा का आह्वान करता है.
पंचमी (19 अक्टूबर 2023)- पीला (Yellow)
नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. इस दिन पीले रंग का महत्व है.पीला रंग सुख, शांति और धन का प्रतीक माना गया है.
छठी (20 अक्टूबर 2023)- हरा (Green)
नवरात्रि में छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी शांति का प्रतीक है. इसीलिए उनका पसंदीदा रंग हरा है. हरा रंग संतुलन और प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है.
सप्तमी ( 21 अक्टूबर 2023)- ग्रे (Grey)
नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. ग्रे रंग या सलेटी कलर को सातवें दिन शुभ माना गया है. सातंवें दिन दुर्गा के रौद्र रूप कालरात्रि का दिन माना गया है. ग्रे रंग ज्ञान पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है.
अष्टमी (22 अक्टूबर 2023)- बैगनी (Purple)
नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन बैगनी रंग तो शुभ माना गया है.ऐसा माना जाता है महागौरी अपने भक्तों को शांति और सहनशक्ति प्रदान करती है. उनका पसंदीदा रंग बैंगनी है, जो पवित्रता, शांति और दिव्यता का प्रतिनिधित्व करता है.
नवमी (23 अक्टूबर 2023)- हरा (Green)
नवरात्रि के आखिरी दिन यानि नवमें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. मां सिद्धिदात्री को सफलता और धन की देवी माना गया है उसका पसंदीदा रंग, मोर हरा है, ये रंग ज्ञान और अज्ञानता के अंत का प्रतीक है.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: नवदुर्गा के 9 रूपों से मिलती है वित्तीय ज्ञान की सीख, मां चंद्रघंटा से सीखें निवेश के ये खास गुण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.