नई दिल्ली: आचार्य चाणक्य को अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र के ज्ञाता होने के साथ ही एक महान दार्शनिक भी समझा जाता है. आचार्य चाणक्य की नीतियों ने चंद्रगुप्त मौर्य को राजा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अगर व्यक्ति चाणक्य नीतियों का पालन करे तो वह भविष्य में आने वाली परेशानियों से आसानी से बच सकता है.


चाणक्य नीति के मुताबिक जो लोग कोई भी कार्य करने से पहले उसके अच्छे और बुरे हर पहलू पर विचार करके आगे बढ़ते हैं. ऐसे लोगों को जीवन में कोई परेशानी नहीं आती है. वह हमेशा अपने कार्य में सफल होते हैं.


आचार्य चाणक्य के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति मूर्ख है तो वह कभी भी अपने जीवन में सुखी नहीं रह सकता है. मूर्ख व्यक्ति जीवन में किसी भी काम में उन्नति नहीं कर सकता.


आचार्य चाणक्य के मुताबिक अगर कोई आपको अपमानित करे तो आपको चुप रहना चाहिए. उसी की भाषा में उसे जवाब नहीं देना चाहिए. मौन ही व्यक्ति का सबसे बड़ा हथियार है.


आचार्य चाणक्य के अनुसार, किसी को शत्रु से घिरे रहने की स्थिति में भागना नहीं चाहिए, क्योंकि यह आपकी ताकत को कमजोर कर सकता है.


आचार्य चाणक्य के मुताबिक, यदि किसी मूर्ख व्यक्ति के कारण आपको अपमान का सामना करना पड़ा है तो इस बात की चर्चा किसी अन्य व्यक्ति से नहीं करनी चाहिए. इससे आपकी प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है.


ये भी पढ़ें: 


चाणक्य नीति: इन बातों को किसी से नहीं करें साझा, नहीं होगी परेशानी


चाणक्य नीति: किसी भी परिस्थिति में अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए