Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 6 October 2021, Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार 6 अक्टूबर 2021 का दिन विशेष है. इस दिन आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि है. इस तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन अमावस्या तिथि का श्राद्ध किया जाएगा.
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
अमावस्या तिथि (Sarva Pitri Amavasya 2021)- पंचांग के अनुसार 6 अक्टूबर 2021, बुधवार को अमावस्या की तिथि है. आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को सर्व पितृ अमावस्या भी कहा जाता है. शास्त्रों में इस तिथि को श्राद्ध और पिंडदान आदि के लिए अच्छा माना गया है. इस तिथि को पितरों को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उत्तम माना गया है.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
पंचांग के अनुसार 6 अक्टूबर 2021 को ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है. बुधवार को यह योग प्रात: 8 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. इसके बाद इंद्र योग का निर्माण भी हो रहा है. इस योग में किए गए कार्यों का परिणाम शुभ प्राप्त होता है. इस योग में जन्म लेने वाले लोग अपने कार्यों को पूर्ण करने वाले होते हैं.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
6 अक्टूबर 2021 को पंचांग के अनुसार हस्त नक्षत्र है. ज्योतिष शास्त्र में इस नक्षत्र को आकाश मंडल का 13वां नक्षत्र माना गया है. हस्त नक्षत्र कन्या राशि के अंर्तगत आता है. इस नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा है. हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति जिम्मेदारियों के प्रति बहुत ही गंभीर रहते हैं. ऐसे व्यक्ति जिस कार्य को हाथ में लेते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं. ऐसे लोग शिक्षा, जॉब और व्यापार आदि में विशेष सफलता प्राप्त करते हैं. ऐसे लोग हर कार्य को सुंदर ढंग से करने की कोशिश करते है.
यह भी पढ़े:
Aaj Ka Panchang: 6 अक्टूबर को पितृ पक्ष का हो रहा है समापन, जानें इस दिन की तिथि और राहु काल