Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 8 Septembe 2021, Aaj Ka Panchang: भाद्रपद मास यानि भादो के महीने का शुक्ल पक्ष आरंभ हो चुका है. धार्मिक दृष्टि से भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष का विशेष महत्व बताया गया है. पंचांग के अनुसार आज के दिन क्या है विशेष, आइए जानते हैं-
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
पंचांग के अनुसार 08 सितंबर 2021, बुधवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. द्वितीया तिथि चंद्रमा की दूसरी तिथि और कला है. द्वितीया तिथि के स्वामी व्रह्मा जी हैं. भैया दूज जैसे पर्व द्वितीया तिथि को ही मनाए जाते हैं. बुधवार के दिन द्वितीया तिथि का महत्व बढ़ जाता है. मान्यता है कि बुधवार के दिन इस तिथि का प्रभाव बढ़ जाता है इसी कारण इस दिन द्वितीया की तिथि को सिद्धिदा कहा जाता है.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
8 सितंबर, बुधवार को शुभ नाम का योग बना हुआ है. ज्योतिष शास्त्र में योग को उत्तम फल प्रदान करने वाला माना गया है. आज का दिन विशेष है. बुधवार के दिन द्वितीया पड़ने के कारण और शुभ योग का निर्माण होने के इस दिन का महत्व बढ़ जाता है. इस योग में किए गए कार्य सफल होते हैं. धन, व्यापार और शिक्षा आदि से जुड़े क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त होती है.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
पंचांग के अनुसार 08 सितंबर 2021, बुधवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र है. इस दिन चंद्रमा कन्या राशि में मौजूद रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र को आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से 12वां नक्षत्र माना गया है. उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव हैं. वर्तमान समय में सूर्य देव सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं. सूर्य को सभी ग्रहों का राजा बताया गया है. उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का देवता अर्यमा है. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति अत्यंत साहसी होते हैं.
Chanakya Niti: अच्छा बॉस या नेतृत्वकर्ता बनना है तो चाणक्य की इन अनमोल बातों को जीवन में उतार लें