Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 02 Septembe 2021, Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार 02 सितंबर 2021, गुरुवार का दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. आज की तिथि दशमी है और आज का नक्षत्र आद्रा है. गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा का उत्तम योग बन रहा है. आइए जानते हैं, आज क्या है विशेष-


आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
02 सितंबर 2021, गुरुवार को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. ज्योतिष शास्त्र में दशमी की तिथि को अत्यंत शुभ माना गया है. विजय दशमी का पर्व दशमी की तिथि को ही मनाया जाता है. इसके साथ ही गंगा दशहरा का पर्व भी दशमी की तिथि को ही पड़ता है. दशमी की तिथि में किए गए कार्य शुभ परिणाम देने वाले होते है, वहीं इस तिथि में जन्म लेने वाले जातक साहसी और अपने परिश्रम से सफलता प्राप्त करने वाले होते हैं.


आज का योग (Aaj Ka Yog)
सिद्धि योग- ज्योतिष शास्त्र में इस योग को शुभ योगों में स्थान प्रदान किया गया है. पंचांग के अनुसार 02 सितंबर को सिद्धि योग बना हुआ है. इस योग को किसी नए और विशिष्ठ कार्य को करने के लिए उत्तम माना गया है. वहीं उच्च शिक्षा और शोधपरक कार्यों को आरंभ करने के लिए भी इस योग को अच्छा माना गया है. पंचांग के अनुसार आज के दिन सिद्धि योग प्रात: 10 बजकर 07 मिनट तक बना हुआ है. 


आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
आज का नक्षत्र आद्रा है. 02 सितंबर 2021, गुरुवार को आद्रा नक्षत्र दोपहर 02 बजकर 57 मिनट तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में आद्रा नक्षत्र को आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से छठा नक्षत्र बताया गया है. संस्कृत में आद्रा का अर्थ नम बताया गया है. आद्रा नक्षत्र का स्वामी राहु है और इसकी राशि मिथुन है. वर्तमान समय में राहु वृषभ राशि में गोचर कर रहा है. चंद्रमा आज मिथुन राशि में विराजमान रहेगा. 


यह भी पढ़ें:
Aaj Ka Panchang: 02 सितंबर को है दशमी की तिथि, चंद्रमा का मिथुन राशि में गोचर, जानें शुभ मुहूर्त और आज का राहु काल


Safalta Ki Kunji: इन कार्यों को करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, लक्ष्मी जी का मिलता है आशीर्वाद


Angarak Yog: जन्म कुंडली में इस योग के बनने से व्यक्ति को उठानी पड़ती है बड़ी परेशानियां, राहु और मंगल से बनता है ये खतरनाक योग


आर्थिक राशिफल 02 सितंबर 2021: कर्क, तुला राशि वालों को हो सकती है हानि, जानें सभी राशियों का राशिफल