Aaj Ka Nakshatra: 18 सितंबर, शनिवार को 'धनिष्ठा' नक्षत्र है, चंद्रमा का गोचर अब मकर राशि से कुंभ राशि में होगा
Aaj Ki Tithi 18 September 2021: 18 सितंबर 2021 को भाद्रपद मास (Bhadrapada 2021) की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि (Dwadashi Tithi) और धनिष्ठा नक्षत्र (Dhanishta Nakshatra) है.
![Aaj Ka Nakshatra: 18 सितंबर, शनिवार को 'धनिष्ठा' नक्षत्र है, चंद्रमा का गोचर अब मकर राशि से कुंभ राशि में होगा Aaj Ka Nakshatra Aaj Ki Tithi On 18 September 2021 Today Shani Pradosh And Lord Shiv Puja Know Aaj Ka Panchang Aaj Ka Nakshatra: 18 सितंबर, शनिवार को 'धनिष्ठा' नक्षत्र है, चंद्रमा का गोचर अब मकर राशि से कुंभ राशि में होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/17/bfc9b93aaed2403b76ac1395815cc339_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 18 Septembe 2021, Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार 18 सितंबर 2021 का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. इस दिन भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. चंद्रमा इस दिन मकर राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण करने के बाद कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. आज के दिन क्या है विशेष, आइए जानते हैं-
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
18 सितंबर 2021, शनिवार को द्वादशी की तिथि है. इस दिन एकादशी व्रत का पारण यानि समापन किया जाता है. भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी कहा जाता है. इस एकादशी को विशेष माना गया है. एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
पंचांग के अनुसार 18 सितंबर, शनिवार को सुकर्मा योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को शुभ माना गया है. नई जॉब और घर में धार्मिक कार्यों को करने के लिए सुकर्मा योग को उत्तम माना गया है.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
18 सितंबर, शनिवार को पंचांग के अनुसार धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में धनिष्ठा नक्षत्र को 23वां नक्षत्र माना गया है. धनिष्ठा नक्षत्र के अंर्तगत चार तारे आते हैं. इसकी आकृति आकाश में मृदंग की तरह दिखाई देती है. ज्योतिष शास्त्र में धनिष्ठा नक्षत्र का स्वामी मंगल और देवता वसु को बताया गया है. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले साहसी होते हैं, मंगल का प्रभाव देखने को मिलता है. ऐसे लोगा सेना और पुलिस में उच्च अधिकारी होते हैं. ये ऊर्जा से भरे रहेते हैं. अहंकार और वाणी दोष से ऐसे लोगों को बचना चाहिए. कभी कभी ऐसे लोगों के लिए क्रोध करना भी हानिकारक हो जाता है. इसलिए क्रोध से भी बचना चाहिए.
Chanakya Niti: दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाती हैं,ये छोटी-छोटी बातें, जानें आज की चाणक्य नीति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)