Aaj Ka Nakshatra: 06 अगस्त को त्रयोदशी की तिथि और आद्रा नक्षत्र रहेगा, चंद्रमा मिथुन राशि में करेंगे गोचर
Aaj Ki Tithi 06 August 2021: 06 अगस्त 2021 को सावन मास (Sawan 2021) की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि (Thrayodashi Tithi) है और नक्षत्र आर्द्रा (Ardra Nakshatra) है.
Aaj Ki Tithi 06 August 2021: पंचांग के अनुसार 06 अगस्त, शुक्रवार को श्रावण यानि सावन की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज आद्रा नक्षत्र है. चंद्रमा मिथुन राशि में विराजमान है. मकर राशि में शनि देव वक्री अवस्था में गोचर कर रहे हैं. आज का दिन विशेष है.
आज त्रयोदशी है (Aaj Ki Tithi)
06 अगस्त 2021 को पंचांग के मुताबिक त्रयोदशी की तिथि है. त्रयोदशी की तिथि भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन मासिक शिवरात्रि का पर्व है. सावन मास के इस त्रयोदशी को सावन शिवरात्रि भी कहते है. इस दिन शिवभक्त बड़े ही भक्तिभाव से भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं. मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को अत्यंत शुभ माना गया है.
आज की पूजा (Aaj Ki Puja)
शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को समर्पित है. आज सावन शिवरात्रि भी इसलिए आज का दिन लक्ष्मी जी की पूजा के लिए उत्तम है. आज सुबह और शाम के समय लक्ष्मी जी की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है. लक्ष्मी जी की पूजा आर्थिक संकटों को दूर करती है. शास्त्रों में लक्ष्मी जी को वैभव प्रदान करने वाली देवी माना गया है. शाम के समय घर के मुख्य दरवाजे पर घी का दीपक जलाने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
पंचांग के अनुसार 06 अगस्त 2021 को वज्र योग का निर्माण हो रहा है. माना जाता है कि वज्र योग में वाहन आदि नहीं लेने चाहिए. वज्र का अर्थ कठोर बताया गया है. मान्यता है कि हनुमान जी का जन्म इसी योग में हुआ था.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
06 अगस्त, शुक्रवार को आद्रा नक्षत्र प्रात: 06 बजकर 37 मिनट तक रहेगा इसके बाद पुर्नवसु नक्षत्र आरंभ होगा.
Sawan Shivratri 2021: सावन शिवरात्रि 06 अगस्त को है, जानें शिवजी की पूजा का शुभ मुहूर्त