Aaj Ki Tithi 13 August 2021, Aaj Ka Panchang:  आज का दिन विशेष है. आज नाग पंचमी का पर्व है. ये पर्व पंचांग के अनुसार श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव और नाग देव की पूजा की जाती है.


आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
पंचांग के अनुसार 13 अगस्त 2021, शुक्रवार को श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. पंचमी की तिथि को बहुत ही शुभ माना गया है. पंचमी की तिथि को ही बसंत पंचमी का पर्व भी मनाया जाता है. नाग देवता की पूजा करने के लिए भी इस तिथि को उत्तम माना गया है. कालसर्प दोष आदि से मुक्ति प्राप्त करने के लिए इस तिथि को शुभ माना गया है. इस दिन पूजा करने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद प्रदान करते हैं. 


आज का योग (Aaj Ka Yog)
शुक्रवार को साध्य का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को शुभ योग माना गया है.साध्य योग का किसी नए कार्य को सीखने के लिए शुभ माना गया है. आज इस योग पर पंचमी की तिथि होने के कारण इस योग का महत्व बढ़ जाता है. इस योग में नया ज्ञान भी प्राप्त किया जा सकता है. शिक्षा की दृष्टि से ये योग अधिक महत्वपूर्ण माना गया है.


आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
पंचांग के अनुसार 13 अगस्त, शुक्रवार को हस्त नक्षत्र है. हस्त नक्षत्र को ज्योतिष शास्त्र में नक्षत्र मंडल का 13वां नक्षत्र माना गया है. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति सफल और धनवान होते हैं. हस्त नक्षत्र के देवता आदित्य यानि सूर्य देव हैं. इसकी राशि कन्या है. हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति अपने कार्यों को बहुत गंभीरता से करते हैं. ऐसे लोग न्याय के पथ पर चलने वाले होते हैं. शुभ ग्रहों की स्थिति से इनके भाग्य में वृद्धि होती है.


यह भी पढ़ें:
Dream: सपने में ये चीजें यदि दिखाई दें तो हो जाएं सावधान, जीवन में होने वाली अशुभ घटना का हो सकता है संकेत


Moon Eclipse 2021: साल के आखिरी चंद्र ग्रहण से जुड़ी इन बातों को जान लें, बहुत काम की हैं, वृष राशि वाले दें विशेष ध्यान


Chanakya Niti: इन गलत आदतों से दूर रहकर ही दांपत्य जीवन को बना सकते हैं खुशहाल, जानें चाणक्य नीति


Nag Panchami 2021: नाग पंचमी पर मेष, सिंह और कन्या राशि वाले भूलकर भी न करें ये काम, होती है हानि, जानें राशिफल


ज्योतिष, ससुराल और भाग्य: इन राशियों की लड़कियां अपने गुण और स्वभाव से ससुराल का बदल देती हैं भाग्य


आर्थिक राशिफल 13 अगस्त 2021: वृष- धनु राशि वाले न करें ये काम, मेष से मीन राशि तक जानें भविष्यफल