Aaj Ka Nakshatra: 16 जुलाई, शुक्रवार को है षष्ठी की तिथि, लक्ष्मी जी की पूजा का बन रहा है विशेष संयोग
Aaj Ki Tithi 16 July 2021: 16 जुलाई 2021 को षष्ठी तिथि है. इस दिन हस्त नक्षत्र है, चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान रहेगा.
![Aaj Ka Nakshatra: 16 जुलाई, शुक्रवार को है षष्ठी की तिथि, लक्ष्मी जी की पूजा का बन रहा है विशेष संयोग Aaj Ka Nakshatra Aaj Ki Tithi On Friday 16th-July Hasta Nakshatra Moon InVirgo Today Lakshmi Puja Aaj Ka Nakshatra: 16 जुलाई, शुक्रवार को है षष्ठी की तिथि, लक्ष्मी जी की पूजा का बन रहा है विशेष संयोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/6aa7c52039af1959a318a9243f68a06f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aaj Ka Panchang : पंचांग के अनुसार 16 जुलाई 2021, शुक्रवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. गणना के अनुसार षष्ठी की तिथि का समापन प्रात: 06 बजकर 08 मिनट पर होगा. इसके बाद सप्तमी की तिथि आरंभ होगी.
चंद्रमा का गोचर (Moon in Virgo)
चंद्रमा 16 जुलाई को कन्या राशि में रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. चंद्रमा का प्रभाव मेष से मीन राशि तक रहता है. कन्या राशि वालों का आज का दिन कुछ मामलों में उत्तम रहेगा. मन प्रसन्न रहेगा और ऊर्जा महसूस करेंगे.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
शुक्रवार को हस्त नक्षत्र रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में हस्त नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में 13वां स्थान प्राप्त है. चंद्रमा हस्त नक्षत्र का स्वामी माना गया है. हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति आकर्षक और प्रत्येक कार्य को बहुत गंभीरता से करते हैं. इस नक्षत्र का अर्थ हाथ है. इस नक्षत्र के अधिष्ठाता देवता आदित्य हैं.
आज की पूजा (Aaj Ki Puja)
16 जुलाई को शुक्रवार का दिन है. शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और वैभव बना रहता है. शुक्रवार के दिन सुबह और शाम लक्ष्मी जी की पूजा करना शुभ मना गया है. शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाने से धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं.
लक्ष्मी जी का मंत्र (Laxmi Mantra)
- ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:.
- ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा.
- ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:.
यह भी पढ़ें:
आर्थिक राशिफल 16 जुलाई 2021: कन्या राशि और मकर राशि वाले न करें ये काम, जानें 12 राशियों का राशिफल
Hartalika Teej 2021: तीज पर है सोलह श्रृंगार का महत्व, ये हैं सुहागिनों के सोलह श्रृंगार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)