Aaj Ka Panchang, Aaj Ki Tithi: पंचांग के अनुसार 23 जुलाई 2021, शुक्रवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है. शुक्रवार को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा. चंद्रमा इस दिन धनु राशि में गोचर कर रहा है. आज लक्ष्मी जी की पूजा का योग बना हुआ है. 


धनु राशि में चंद्रमा का गोचर
चंद्रमा का गोचर आज धनु राशि में बना हुआ है. चंद्रमा को मन कारक माना गया है. चंद्रमा का धनु राशि में आना शुभ माना जाता है. धनु राशि के स्वामी गुरु हैं. वर्तमान समय में गुरु कुंभ राशि में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं.


आज का योग
पंचांग के अनुसार 23 जुलाई 2021 को वैधृति योग बना हुआ है. शास्त्रों में वैधृति योग को स्थिर कार्यों के लिए अच्छा माना गया है. लेकिन अधिक परिश्रम, भाग दौड़ वाले कार्य और यात्रा आदि इस योग में उत्तम नहीं माना गया है.


आज का नक्षत्र
23 जुलाई 2021, शुक्रवार को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र है. पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र को 27 में से 20वां नक्षत्र माना गया है. शास्त्रों के अनुसार पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का अर्थ विजय से पूर्व होता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र को एक स्त्री नक्षत्र माना गया है. पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का शुक्र  ग्रह के साथ भी संबंध माना जाता है. पंच तत्वों में से पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र को वायु तत्व के साथ रखा गया है. वायु तत्व का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र पर प्रभाव होने के कारण इस नक्षत्र मे जन्म लेने वाले जातक अव्यावहारिक और आधारहीन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहते हैं.


आज के दिन ग्रहों की स्थिति
पंचांग के अनुसार 23 जुलाई 2021, शुक्रवार को वृष राशि में राहु, मिथनु राशि में बुध, कर्क राशि में सूर्य, सिंह राशि में शुक्र, मंगल, वृश्चिक राशि में केतु, चंद्रमा धनु राशि, शनि मकर राशि और गुरु कुंभ राशि में गोचर कर रहा है.


आर्थिक राशिफल 23 जुलाई 2021: वृष, कर्क राशि वाले निवेश में बरतें सावधानी, सभी राशियों का जानें राशिफल


Transit 2021: सावन जिस दिन आरंभ हो रहा है, उसी दिन कर्क राशि में बुध का गोचर, सूर्य के साथ बनाएंगे ये बड़ा 'राजयोग'