Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 27 August 2021, Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार 27 अगस्त 2021, शुक्रवार को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी का प्रिय दिन माना गया है. इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा का अच्छा संयोग बना हुआ है.


आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
27 अगस्त, शुक्रवार को पंचांग की गणना के अनुसार पंचमी तिथि है. हिंदू धर्म में पंचमी की तिथि को अत्यंत शुभ माना गया है. बसंत पंचमी और नाग पंचमी का पर्व, पंचमी की तिथि में ही मनाए जाते हैं. शुभ कार्यों को करने के लिए पंचमी की तिथि उत्तम मानी गई है. पंचमी का दिन विद्या ग्रहण के लिए शुभ माना गया है. पंचमी की तिथि में जन्म लेने वाले व्यक्ति ज्ञान और बुद्धि के मामले में श्रेष्ठ होते हैं.


आज का योग (Aaj Ka Yog)
आज वृद्धि योग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र में वृद्धि योग को वृद्धि करने वाला योग माना गया है. इस दिन शुभ कार्य करने से अच्छे फल प्राप्त होते हैं. इस योग में नए कार्य को आरंभ करना शुभ माना गया है. इस योग को शुभ श्रेणी में रखा गया है.


आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
पंचांग के अनुसार 27 अगस्त 2021, शुक्रवार को अश्विनी नक्षत्र है. ज्योतिष शास्त्र में इस नक्षत्र को महत्वपूर्ण नक्षत्र माना गया है. अश्विनी नक्षत्र को आकाश मंडल का प्रथम नक्षत्र माना गया है. अश्विनी नक्षत्र तीन तारों से मिलकर बना है. अश्विनी नक्षत्र का स्वामी केतु को बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में केतु को पाप ग्रह की श्रेणी में रखा गया है. वर्तमान समय में केतु वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है. केतु को जीवन में अचानक होने वाली घटना और मोक्ष का कारक भी माना गया है. केतु भ्रम भी प्रदान करता है. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग प्रत्येक कार्य को बहुत ही जल्दी करते हैं. इनमे केतु का भी प्रभाव पाया जाता है.


यह भी पढ़ें:
Janmashtami 2021: भगवान श्रीकृष्ण थे, 16 कलाओं के स्वामी, क्या आप इन कलाओं के बारे में जानते हैं? नहीं तो यहां पढ़ें


Chanakya Niti: ये छोटी बातें दोस्ती के रिश्ते को करती हैं कमजोर, जानें चाणक्य नीति


Lakshmi Ji:  27 अगस्त को लक्ष्मी जी की पूजा का बन रहा है, शुभ संयोग, इस दिन करें ये उपाय