Aaj Ka Nakshatra: 30 जुलाई को रेवती नक्षत्र और सप्तमी तिथि, जानें आज का योग और पूजा
Aaj Ki Tithi 30 July 2021: 30 जुलाई 2021 को सावन मास (Sawan 2021) की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि (Saptami Tithi) है और नक्षत्र Revati (Revati Nakshatra) है.
Aaj Ki Tithi 30 July 2021: पंचांग के अनुसार 30 जुलाई 2021, शुक्रवार को सप्तमी की तिथि है. शुक्रवार को नक्षत्र रेवती रहेगा. ग्रहों की बात करें तो आज यानि शुक्रवार को शनि देव मकर राशि और गुरु कुंभ राशि में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं. चंद्रमा आज मीन राशि में विराजमान है.
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
30 जुलाई, शुक्रवार को पंचांग के अनुसार सप्तमी तिथि है. हिंदू धर्म में सप्तमी की तिथि को विशेष महत्व प्रदान किया गया है. सप्तमी की तिथि में मां दुर्गा की पूजा को शुभ फलदायी माना गया है. मां गंगा का अवतरण भी सप्तमी की तिथि को ही हुआ था. आज सावन मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. जिसे शीतला सप्तमी भी कहा जाता है.
आज का व्रत (Sheetala Saptami)
शीतला सप्तमी- पंचांग के अनुसार श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को शीतला सप्तमी भी कहा जाता है. इस दिन व्रत रखकर मां शीतला की पूजा की जाती है. मान्यता है कि शीतला माता की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है और रोगों से मुक्ति मिलती है. मां शीतला संक्रामक रोगों को दूर करने वाली मानी गई हैं.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
30 जुलाई, शुक्रवार को धृति योग है. इस योग को शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस योग में भूमि आदि से जुड़े बड़े कार्य किए जाते हैं. इन कार्यों के लिए धृति योग उत्तम माना गया है. शास्त्रों में इस योग का अर्थ धैर्य भी बताया गया है. इस योग में भूमि पूजन, नींव पूजन, शिलान्यास आदि करना चाहिए.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
रेवती नक्षत्र को अंतिम नक्षत्र मानाग गया है. शुक्रवार को रेवती नक्षत्र पड़ रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रेवती नक्षत्र 32 तारों के समूह को मिलाकर बना है. इसकी आकृति मृदंग की तरह बताई गई है. रेवती नक्षत्र का स्वामी बुध ग्रह को माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को नवग्रहों में राजकुमार की उपाधि प्राप्त है. बुध वर्तमान समय में कर्क राशि में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: जिस व्यक्ति में ये चार आदतें हों, उससे दूर ही रहें, जानें आज की चाणक्य नीति