Aaj Ka Nakshatra: 02 अगस्त को सावन सोमवार पर रहेगा कृत्तिका नक्षत्र, जानें तिथि और पूजा विधि
Aaj Ki Tithi 02 August 2021: 02 अगस्त 2021 को सावन मास (Sawan 2021) की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि (Navami Tithi) है और नक्षत्र कृत्तिका (Krittika Nakshatra) है.
Aaj Ki Tithi 02 August 2021: पंचांग के अनुसार 02 अगस्त 2021, सोमवार को सावन यानी श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. इस दिन कृत्तिका नक्षत्र और चंद्रमा वृष राशि में रहेगा. आज का दिन विशेष है. आज सावन का दूसरा सोमवार है.
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
02 अगस्त सोमवार को नवमी की तिथि है. हिंदू धर्म में नवमी की तिथि को महत्वपूर्ण माना गया है. नवमी की तिथि का संबंध भगवान राम के जन्म से भी है. इसके साथ ही नवरात्रि के पर्व में नवमी की तिथि को विशेष मान्यता प्रदान की गई है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवमी की तिथि को अक्षय फल प्रदान करने वाली तिथि माना गया है. इस तिथि में किए शुभ कार्य फलित होते हैं.नवमी तिथि में मां सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है.
आज का व्रत (Sawan Somwar Vrat)
सावन का महीना चल रहा है. 25 जुलाई को सावन यानी श्रावण मास आरंभ हुआ था. 26 जुलाई 2021 को सावन का पहला सोमवार था. 02 अगस्त 2021 को सावन का दूसरा सोमवार है. सावन सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा की जाती है. सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
पंचांग के अनुसार 02 अगस्त 2021, सोमवार को वृद्धि योग बना हुआ है. शास्त्रों में वृद्धि योग को शुभ माना गया है. इसका अर्थ होता है वृद्धि करने वाला. मान्यता है कि वृद्धि योग में शुभ कार्य करने से वृद्धि होती है. वृद्धि योग को नया कारोबार, व्यापार और रोजगार को आरंभ करने के लिए उत्तम माना गया है. इस योग के बारे में कहा जाता है कि वृद्धि योग में कार्य करने से बाधाएं नहीं आती हैं. यदि बाधाएं आएं भी तो वे आसानी से दूर हो जाती हैं.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
सोमवार को कृत्तिका नक्षत्र है. इस नक्षत्र को तीसरा नक्षत्र माना गया है. कृत्तिका नक्षत्र के स्वामी सूर्य और राशि के स्वामी शुक्र हैं. सूर्य को ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का अधिपति कहा गया है. सूर्य कर्क राशि में बुध के साथ आज बुधादित्य योग बना रहे हैं.
Sawan Somwar 2021: 02 अगस्त को सावन का दूसरा सोमवार, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Mercury Transit 2021: 9 अगस्त को माह का पहला राशि परिवर्तन, सिंह राशि में बुध का गोचर, जानें राशिफल