Aaj Ki Tithi 09 August 2021: 09 अगस्त 2021, सोमवार से श्रावण मास का शुक्ल पक्ष आरंभ हो रहा है. पंचांग के अनुसार इस दिन प्रतिपदा की तिथि है. सोमवार के दिन चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान रहेगा. आज अश्लेषा नक्षत्र है.
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
पंचांग के अनुसार 09 अगस्त को श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इस तिथि को आनंद प्रदान करने वाली तिथि कहा गया है. इस तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं. शुक्ल पक्ष में चंद्रमा अस्त रहता है. इसलिए शुभ कार्यों को इस तिथि में नहीं करने की सलाह दी जाती है. प्रतिपदा की तिथि पड़वा भी कहा जाता है. इस तिथि में जन्म लेने वाले व्यक्तियों पर लक्ष्मी जी की कृपा होती है. ऐसे लोग अपने परिश्रम और प्रतिभा से सुख-समृद्धि प्राप्त करते हैं.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
सोमवार को वरियान योग का निर्माण हो रहा है. इस योग को शुभ योग माना गया है. मान्यता है कि मांगलिक कार्यों को करने के लिए वरियान योग शुभ रहता है. इस योग में पितृ कर्म करने को मना किया गया है. वरियान योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति प्रतिभाशाली और ज्ञान के मामले में विद्वान होते हैं. ऐसे लोगों की बातों पर अमल किया जाता है.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
पंचांग के अनुसार 09 अगस्त 2021 को अश्लेषा नक्षत्र है. अश्लेषा नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में से 9वां नक्षत्र बताया गया है. यह नक्षत्र कर्क राशि के अंतर्गत आता है. ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत बुध ग्रह को अश्लेषा नक्षत्र का स्वामी माना गया है. विशेष बात ये है कि आज यानी 09 अगस्त को ही बुध का राशि परिवर्तन हो रहा है. बुध कर्क राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण अब सिंह राशि में आ रहे हैं. बुध को वाणी, कानून, वाणिज्य आदि का कारक माना गया है.
यह भी पढ़ें:
आर्थिक राशिफल 9 अगस्त 2021: वृष- तुला राशि वाले रहें सावधान, जानें मेष से मीन राशि तक का राशिफल
Venus Transit 2021: 11 अगस्त को कन्या राशि में शुक्र का गोचर, जानें राशिफल