Aaj Ki Tithi 14 August 2021, Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ka Panchang: 14 अगस्त 2021, शनिवार का दिन पंचांग के अनुसार धार्मिक दृष्टि से विशेष है. आज का दिन न्याय के देवता शनि देव को समर्पित है. आज 'शुभ' योग बना हुआ है. चंद्रमा तुला राशि में विराजमान है. आज के दिन शुभ- अशुभ मुहूर्त और राहु काल के बारे में आइए जानते हैं.
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
षष्ठी- पंचांग के अनुसार 14 अगस्त, शनिवार को श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी की तिथि है. षष्ठी तिथि के स्वामी भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र स्कंद कुमार हैं. स्कंद कुमार को भगवान कर्तिकेय के नाम से भी जाना जाता है.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
14 अगस्त, शनिवार को पंचांंग के अनुसार शुभ योग का बना हुआ है, जों प्रात: 11 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. शुभ योग को मांगलिक और शुभ कार्यों को करने के लिए अच्छा माना गया है. इस योग में नया कार्य प्रारंभ करना और यात्रा आदि करना शुभ माना गया है.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
शनिवार के दिन चित्रा नक्षत्र है. जो प्रात: 06 बजकर 56 मिनट तक रहेगा. इसके बाद स्वाति नक्षत्र आरंभ होगा. चित्रा नक्षत्र को आकाश मंडल का 14 वां नक्षत्र माना गया है. वहीं स्वाति नक्षत्र को 15वां नक्षत्र माना गया है. स्वाति नक्षत्र का स्वामी राहु है. ज्योतिष शास्त्र में राहु को पाप ग्रह बताया गया है. वर्तमान समय में राहु वृषभ राशि में गोचर कर रहा है. राहु को रहस्मय ग्रह भी कहा जाता है. जब ये ग्रह अशुभ होता है तो व्यक्ति का जीवन कष्टों से भर देता हैं. राहु को जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का भी कारक माना गया है.
स्वाति नक्षत्र के बारे में कहा जाता है कि जब स्वाति नक्षत्र में सीप पर ओस की बूंद गिरती है तो मोती बन जाती है. इस नक्षत्र को शुभ फल प्रदान करने वाला माना गया है. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति चंचल और बुद्धिमान होते हैं. ऐसे लोगों अधिक समय तक निराश नहीं रहते हैं. ये हंसमुख होते हैं.
Shani Dev: शनिवार को 'शुभ' योग में करें शनि देव की पूजा, जानें कब से कब तक है राहु काल
आर्थिक राशिफल 14 अगस्त 2021: तुला- कुंभ राशि वाले धन का रखें ध्यान, जानें 12 राशियों का राशिफल