Aaj Ka Panchang, Aaj Ki Tithi: पंचांग के अनुसार 24 जुलाई 2021, शनिवार का दिन विशेष है. इस दिन आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इस पूर्णिमा की तिथि को गुरु पूर्णिमा भी कहा जाता है. गुरु पूर्णिमा का पर्व देश भर में भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है. गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरुजनों को समर्पित है.


मकर राशि में चंद्रमा (Moon in Capricorn)
पंचांग के अनुसार 24 जुलाई को चंद्रमा मकर राशि में विराजमान रहेगा. मकर राशि में शनि देव वक्री होकर गोचर कर रहे हैं. आज मकर राशि में शनि और चंद्रमा की युति बनी हुई है. ज्योतिष शास्त्र में इस युति को विष योग भी कहा जाता है.


आज का योग (Aaj Ka Yog)
शनिवार को दो योग का निर्माण हो रहा है. विष्कुम्भ (विषकुंभ) योग प्रात: 06 बजकर 10 मिनट 04 सेकेंड तक बना हुआ है. इसके बाद प्रीति योग बनेगा. विषकुंभ योग को शुभ योग नहीं माना गया है. मान्यता है कि इस योग में किए गए कार्यों का फल विष के समान प्राप्त होता है. इसीलिए इस योग को विप्कुंभ कहा जाता है. प्रीति योग को शुभ योग माना गया है. प्रेम विवाह आदि के लिए इस योग को अच्छा बताया गया है.


आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
पंचांग के अनुसार 24 जुलाई 2021, शनिवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इस दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है. उत्तराषाढ़ा नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में 21वां नक्षत्र माना गया है. उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के तीन चरण मकर राशि, जबकि एक चरण धनु राशि में आता है. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति प्रभावशाली होते हैं. ज्ञान और शिक्षा के मामले में निपुण होते हैं. उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी सूर्य हैं. जो आज कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं. उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति जीवन में मान सम्मान खूब प्राप्त करते हैं. गलत कार्यों से दूर रहत और समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं.


यह भी पढ़ें:
Shani Dev: आषाढ़ मास के अंतिम शनिवार को शनि चालीसा, शनि मंत्र और शनि आरती से 'शनि देव' को करें प्रसन्न


आर्थिक राशिफल 24 जुलाई 2021: तुला और मकर राशि वाले सावधान रहें, जानें सभी राशियों का राशिफल