Aaj Ka Nakshatra: 31 जुलाई को अष्टमी की तिथि और अश्विनी नक्षत्र रहेगा, जानें आज का व्रत
Aaj Ki Tithi 31 July 2021: 31 जुलाई 2021 को सावन मास (Sawan 2021) की कृष्ण पक्ष की सप्तमी-अष्टमी तिथि (Saptami- Ashtami Tithi) है और नक्षत्र अश्विनी (Ashvini Nakshatra) है.

Aaj Ki Tithi 31 July 2021: 31 जुलाई 2021, शनिवार को जुलाई माह का समापन हो रहा है. पंचांग के अनुसार शनिवार को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है जो प्रात: 05 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी. इसके बाद अष्टमी की तिथि का आरंभ होगा. हिंदू धर्म में अष्टमी की तिथि को विशेष महत्व दिया गया है.
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
पंचांग के अनुसार 31 जुलाई शनिवार को अष्टमी की तिथि आरंभ होगी. श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पूजा पाठ और धार्मिक कार्यों के लिए शुभ माना गया है. नवरात्रि के पर्व में अष्टमी का विशेष महत्व माना गया है.
आज का व्रत (Kalashtami)
अष्टमी की तिथि पर आज भगवान कालभैरव की पूजा का योग बना हुआ है. भगवान कालभैरव को शिवजी का अवतार माना गया है. सावन में शिव जी की पूजा और उपासना विशेष पुण्य प्रदान करने वाली मानी गई है. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से परेशानी और बाधाओं से मुक्ति मिलती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
कालाष्टमी मुहूर्त
कृष्ण अष्टमी- 31 जुलाई 2021, शनिवार
अष्टमी तिथि प्रारम्भ - प्रात: 05 बजकर 40 मिनट से.
अष्टमी तिथि समाप्त- 01 अगस्त 2021, रविवार को प्रात: 07 बजकर 56 मिनट पर.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
31 जुलाई को पंचांग के अनुसार शूल योग का निर्माण हो रहा है. इस योग को शुभ योग नहीं माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शूल योग का निर्माण तब होता है जब, जब सातों ग्रह किन्हीं तीन भाव में स्थित हों. शूल का अर्थ चुभने वाला अस्त्र माना गया है. मान्यता है कि इस योग में किए गए कार्यों का शुभ फल प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
पंचांग के अनुसार 31 जुलाई 2021, शनिवार को अश्विनी नक्षत्र रहेंगा. अश्विनी नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में से प्रथम नक्षत्र माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में इस नक्षत्र को महत्चपूर्ण नक्षत्र माना गया है. अश्विनी नक्षत्र का स्वामी केतु है, जो वर्तमान समय में वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है.
Chanakya Niti: इन गुणों को अपनाने से जीवन में मिलता है धन की देवी लक्ष्मी जी का आशीर्वाद
Shani Dev: सावन के पहले शनिवार को शनि देव की पूजा का है विशेष योग, इन राशियों की बदलेगी किस्मत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

