Aaj Ki Tithi 08 August 2021: पंचांग के अनुसार 08 अगस्त 2021 रविवार को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि है. आज पुष्य नक्षत्र है. चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान है. जहां पर सूर्य और बुध ग्रह पहले से ही गोचर कर रहे हैं.


आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
अमावस्या (Hariyali Amavasya 2021)- श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को महत्वपूर्ण माना गया है. इस तिथि को पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध के लिए भी उत्तम माना गया है. श्रावण अमावस्या को हरियाली अमावस्या भी कहा जाता है. यह पर्व कृषि और पर्यावरण के महत्व को भी बताता है. इस दिन कृषि उपकरणों की भी विशेष पूजा होती है. अन्नदाता इस दिन हल की पूजा करते हैं. इस दिन पौधा लगाने की भी परंपरा है. इस दिन पौधा लगाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.


आज का योग (Aaj Ka Yog)
पंचांग के अनुसार 08 अगस्त 2021, रविवार को व्यतिपात नाम का एक योग बना हुआ है. इस योग का वर्णन वाराह पुराण में भी मिलता है. प्राणायम, जप, पाठ, मानसिक जप, मंत्रों का उच्चारण आदि करने के लिए व्यतिपात योग को उत्तम माना गया है. रविवार के दिन इस योग में सूर्य देव की पूजा करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है.


आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
8 अगस्त 2021, रविवार को पुष्य नक्षत्र रहेगा. 27 नक्षत्रों में से पुष्य नक्षत्र को आठवां नक्षत्र माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में इस नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का अधिपति यानी राजा कहा गया है. रविवार के दिन जब पुष्य नक्षत्र होता है तो इसे रवि पुष्य नक्षत्र भी कहते हैं. इस नक्षत्र में जन्म लेना वाला व्यक्ति सभी सुखों को प्राप्त करता है. ऐसे लोग जीवन में अपार सफलता प्राप्त करते हैं. इस नक्षत्र का स्वामी ग्रह शनि है. जो वर्तमान समय में मकर राशि में वक्री अवस्था में गोचर कर रहा है.


यह भी पढ़ें:
Hariyali Amavasya 2021: हरियाली अमावस्या कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व, इस दिन राशि अनुसार लगाएं पौधा


Venus Transit In Virgo 2021: कन्या राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन, धन और खर्चों के मामले में बरतें सावधानी, जानें राशिफल


Weekly Horoscope 09-15 August 2021: मेष-मिथुन राशि वाले न करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल