Aaj Ka Nakshatra: 19 सितंबर को 'अनंत चतुर्दशी' का पर्व है, जानें आज की तिथि, नक्षत्र और शुभ योग
Aaj Ki Tithi 19 September 2021: 19 सितंबर 2021 को भाद्रपद मास (Bhadrapada 2021) की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि (Chaturdashi Tithi) और शतभिषा नक्षत्र (Shatabhisha Nakshatra) है.
Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 19 Septembe 2021, Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार 19 सितंबर 2021, रविवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. इस तिथि का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. इस तिथि को अनंत चतुर्दशी भी कहा जाता है. इस दिन विघ्नहर्ता यानि भगवान गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. आज के ही दिन गणेश विसर्जन किया जाता है. आइए जानते हैं पंचांग के अनुसार आज की तिथि और आज के नक्षत्र के बारे में विस्तार से-
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
चतुर्दशी की तिथि- 19 सितंबर, रविवार को भादो शुक्ल की चतुर्दशी तिथि है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. लेकिन इस बार भगवान विष्णु के साथ भगवान गणेश जी की पूजा का भी उत्तम योग बना हुआ है. शास्त्रों में चतुर्दशी की देवता भगवान शिव को बताया गया है. इस तिथि में भगवान शिव की पूजा का भी विशेष पुण्य प्राप्त होता है.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
पंचांग के अनुसार 19 सितंबर, को धृति योग का निर्माण हो रहा है. इस योग को ज्योतिष शास्त्र में शुभ माना गया है. इस का अर्थ धरती और धैर्य से भी है. इस योग को भूमि पूजन, भवन निर्माण, नींव पूजन, शिलान्यास आदि के लिए उत्तम माना गया है. इन कार्यों को करने के लिए इस योग का इंतजार किया जाता है. इस योग में इन कार्यो को करने से जीवन में लाभ प्राप्त होता है.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
19 सितंबर 2021 को पंचांग के अनुसार शतभिषा नक्षत्र है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शतभिषा नक्षत्र को आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से 24वां नक्षत्र बताया गया है. इस नक्षत्र का स्वामी राहु है. राहु को ज्योतिष शास्त्र में रहस्मय ग्रह बताया गया है. वर्तमान समय में राहु वृषभ राशि में गोचर कर रहा है. इस नक्षत्र के राशि स्वामी शनि देव हैं, जो मकर राशि में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Aaj Ka Panchang: 19 सितंबर को किया जाएगा 'गणेश विसर्जन', राहु काल का रखें ध्यान, जानें आज के शुभ योग