Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 14 Septembe 2021, Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार 14 सितंबर 2021, मंगलवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस तिथि को राधा अष्टमी भी कहा जाता है. आज का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है.


आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
अष्टमी की तिथि: मंगलवार को भादो शुक्ल की अष्टमी तिथि है. हिंदू धर्म में अष्टमी की तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. अष्टमी की तिथि को ही राधा अष्टमी, महाअष्टमी और दुर्गा अष्टमी का पर्व आता है. इस तिथि को शुभ माना गया है. शुभ कार्यों को करने के लिए यह तिथि उत्तम मानी गई है.


आज का योग (Aaj Ka Yog)
आयुष्मान योग: 14 सितंबर 2021, मंगलवार को पंचांग के अनुसार आयुष्मान योग बना हुआ है. इस योग को शुभ माना गया है. इस योग में शुभ कार्य करने से सफलता प्राप्त होती है. इसके साथ ही इस योग में जन्म लेने वालों को सभी प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं. ऐसे लोग दूसरों को प्रभावित करने की विशेष क्षमता रखते हैं. बिजनेस और शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे लोग विशेष सफलता प्राप्त करते हैं. आयुष्मान योग में जन्म लेने वाले कला आदि के क्षेत्र में भी विशेष सफलता हासिल करते हैं.


आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
ज्येष्ठा नक्षत्र: मंगलवार को पंचांग के अनुसार ज्येष्ठा नक्षत्र है. ज्येष्ठा नक्षत्र का समापन प्रात: 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगा. इसके बाद मूल नक्षत्र आरंभ होगा. ज्येष्ठा नक्षत्र को आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से 18वां नक्षत्र माना गया है. ज्येष्ठा नक्षत्र को गंड मूल नक्षत्र भी कहा गया है. ज्येष्ठा नक्षत्र का राशि स्वामी मंगल ग्रह है वहीं नक्षत्र स्वामी बुध ग्रह है. मंगल और बुध दोनों ही ग्रह कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:
Panchak in September 2021: 'मृत्यु पंचक' लगने में कुछ ही दिन रह गए हैं शेष, जल्द निपटा लें शुभ और महत्वपूर्ण कार्य


Rahu Transit 2022: राजा को रंक और रंक को राजा बनाने की क्षमता रखता है 'राहु', वृष राशि से निकल कर इस राशि की बढ़ाने जा रहा है मुश्किलें


Aaj Ka Panchang: 14 सितंबर को अष्टमी की तिथि है. जानें आज का राहु काल