Aaj Ki Tithi 26 July 2021: पंचांग के अनुसार 26 जुलाई को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. विशेष बात ये हैं कि इस दिन श्रावण यानी सावन का पहला सोमवार है. पंचांग के मुताबिक इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र और चंद्रमा कुंभ राशि में रहेगा.


सावन का पहला सोमवार
सावन मास आरंभ हो चुके हैं. 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. सावन में सोमवार की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन के महीने में शिवजी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस दिन भगवान शिव का अभिषेक करना शुभ माना गया है. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं.


आज का योग
पंचांग के अनुसार सावन के पहले सोमवार की पूजा सौभाग्य योग में की जाएगी. 26 जुलाई को सौभाग्य बना हुआ है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को शुभ योग माना गया है. जिन लोगों का जन्म इस योग में होता है, वे अत्यंत भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोग माता पिता की आज्ञा का पालन करने वाले होते हैं. इसके साथ ही जीवन के सभी सुखों को प्राप्त करते हैं. इनके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.


आज का नक्षत्र
26 जुलाई को पंचांग के अनुसार धनिष्ठा नक्षत्र है. ज्योतिष शास्त्र में धनिष्ठा नक्षत्र को आकाश मंडल का 23वां नक्षत्र माना गया है. इस नक्षत्र का अर्थ होता है धनवान. इस नक्षत्र का स्वामी मंगल ग्रह को माना गया है. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले साहसी और ऊर्जा से भरे हुए थे. ऐसे लोग आलस से दूर रहते हैं. इसके साथ ऐसे लोगों पर शनि का भी प्रभाव देखा जाता है. जिस कारण इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले नियमों का पालन करते हैं और गलत कार्यों से दूर रहते हैं. इसके साथ ही परिश्रम पर भरोसा करते हैं.


यह भी पढ़ें:
Eclipse 2021: ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को इन बातों का रखना चाहिए ध्यान, जानिए कब लगेगा ग्रहण?


Aaj Ka Panchang: 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल